बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे की बात करें तो इसपर 8 किमी लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर, 9 बड़े पुल, 42 छोटे पुल, 64 अंडरपास, 11 ओवरपास, 4 आरओबी और 5 बाईपास है। एक्सप्रेसवे में बिदादी (7KM), रामनगर और चन्नापटना (22KM), मद्दुर (7KM), मांड्या (10KM) और श्रीरंगपटना (7KM) जैसे बाईपास हैं।