Photos : कम बजट वाली कार, एसयूवी वाला फील, माइलेज और लुक से गर्दा उड़ा रही है
ऑटो डेस्क : अगर आप हाइटेड, स्पेशियस और बड़े इंजन वाला एसयूवी खरीदना चाहते हैं लेकिन आपका बजट कम है तो चिंता की कोई बात नहीं, क्योंकि भारतीय मार्केट में हैचबैक की कीमत में एक ऐसी जबरदस्त कार मौजूद है, जो एसयूवी जैसा फील देती है। देखें Photos..

हम बात कर रहे हैं देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की इग्निस (Maruti Suzuki Ignis) की। इस कार को कंपनी अपनी सबसे छोटी एसयूवी बताती है। इसमें 5 लोग आसानी से बैठ सकते हैं। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 180 mm का है और इस कार में 260 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है। इसका लुक काफी बेहतरीन है।
मारुति सुजुकी इग्निस का नया मॉडल भारतीय मार्केट में 27 जनवरी को लॉन्च हुआ। इसकी शुरुआती कीमत 6.90 लाख रुपए है, जो 9.76 लाख रुपए तक जाती है। यह कार चार वैरिएंट सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा में उपलब्ध है।
मारुति इग्निस में 1.2 लीटर का 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिल रहा है। यह 82bhp की पावर और 113Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है। इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स से कनेक्ट किया गया है। इंजन को RDE और BS6 फेज 2 उत्सर्जन मानदंडों के अनुसार अपडेट किया गया है।
मारुति की इस कार में 4 यू शेप के क्रोम इंसर्ट के साथ एक ग्रिल, एलईडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, कंट्रास्ट-कलर्ड स्किड प्लेट, ब्लैक आउट 15-इंच के अलॉय व्हील, रूफ रेल, एक एंटीना, एक इंटीग्रेटेड स्पॉइलर मिल रहा है।
इग्निस में डुअल टोन थीम, 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक इंजन स्टार्ट, स्टॉप बटन, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो फोल्डेबल ORVM और 60:40 स्प्लिट रियर वाली सीटें लगी हैं। नया मॉडल कई तरह के सेफ्टी फीचर्स से भी लैस है।
इसे भी पढ़ें
क्रेजी कर देगा Innova Crysta का नया अवतार, हाईटेक फीचर्स-पावर विंडो, खूबियां फोटोज में...
Photos : हर तरह की खूबियों से लैस है Maruti Suzuki की यह कार, एक बार खरीदें, साथ देगी सालों-साल
Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi