
Tesla Car in India: अमेरिका के अरबपति कारोबारी एलन मस्क मुंबई में अपनी पहली टेस्ला शोरूम खोलेंगे। टेस्ला इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी है। इसके मालिक एलन मस्क है। टेस्ला ने शोरूम खोलने के लिए जगह 5 साल की लीज पर ली है। कंपनी शुरुआत में आयातित कारें बेचेगी।
टेस्ला का शोरूम बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के व्यापार और खुदरा केंद्र में मेकर मैक्सिटी बिल्डिंग में होगा। पिछले महीने टेस्ला ने अपने LinkedIn पेज पर 13 नई रिक्तियों को पोस्ट किया था। इसमें नौकरी का स्थान मुंबई महानगर क्षेत्र बताया गया था। कार्यस्थल का प्रकार ऑन-साइट था। शोरूम के लिए लीज 16 फरवरी से शुरू हुई है। यह 5 सालों के लिए है। टेस्ला द्वारा सालाना 3,87,56,113 रुपए किराया दिया जाएगा। शोरूम 372 वर्ग मीटर में फैला होगा। रेंट हर साल 5 फीसदी बढ़ेगा। यह पांचवें साल करीब 4,70,98,505 रुपए तक पहुंच जाएगा।
टेस्ला मुंबई के साथ ही दिल्ली में भी शोरूम खोलने की तैयारी में है। टेस्ला की कोशिश भारतीय बाजार में अपने किफायती कारों को बेचने की है। टेस्ला कार के शुरुआती मॉडल की कीमत करीब 22 लाख रुपए हो सकती है। इस समय कंपनी के पास भारत में कार तैयार करने की योजना नहीं है। भारत में टेस्ला जर्मनी में बनी कारें बेचेगी।
उम्मीद की जा रही है कि टेस्ला शुरुआत में भारत में मॉडल 3 और मॉडल वाई को बेच सकती है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इन मॉडलों की कीमत 25,000 (21.71 लाख रुपए से अधिक) अमेरिकी डॉलर से ज्यादा है।
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.