
Ola Electric Layoffs : ओला इलेक्ट्रिक 5 महीने में दूसरी बार छंटनी कर सकती है। 1,000 कर्मचारियों की नौकरी पर तलवार लटक रही है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (Ola Electric Mobility Ltd) हजार से ज्यादा कर्मचारियों और कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स को निकालने का प्लान बना रही है। इसके जरिए कंपनी कॉस्ट कंट्रोल करना चाहती है, ताकि बढ़ते घाटे को कम किया जा सके इसका सबसे ज्यादा असर प्रॉक्योरमेंट, फुलफिलमेंट, कस्टमर रिलेशन्स और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे डिपार्टमेंट में काम करने वालों पर होगा।
ओला इलेक्ट्रिक में यह पांच महीने में दूसरी बार छंटनी हो सकती है। पिछले 5 महीनों में कंपनी एक राउंड की छंटनी कर चुकी है। नवंबर 2024 में भी कंपनी ने करीब 500 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इस बार की छंटनी कुल कर्मचारियों का 25% से भी ज्यादा है। हालांकि, इस छंटनी में कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स भी हैं, जिनकी जानकारी कंपनी सार्वजनिक नहीं करती है।
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड में छंटनी की खबरों के बाद ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में करीब 5 प्रतिशत की गिरावट आई। दोपहर दो बजे तक शेयर (Ola Electric Mobility Share Price) 3.48% गिरकर 54.85 रुपए पर बंद हुआ। इस साल शेयर में करीब 37% तक गिरावट आ चुका है।
वित्त वर्ष 2024-25 तीसरी तिमाही में ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का घाटा 564 करोड़ रुपए का है, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 376 करोड़ रुपए था। सालाना आधार पर कंपनी का घाटा 50% तक बढ़ा है। ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी बेंगलुरु की कंपनी है, जो 2017 में शुरू हुई थी। कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल, बैटरी पैक, मोटर्स और व्हीकल फ्रेम बनाने का काम करती है।
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.