Auto Expo 2025: भारत की पहली फ्लाइट टैक्सी 'शून्य' रिवील, 250 की स्पीड से उड़ेगी

Published : Jan 19, 2025, 07:22 PM ISTUpdated : Jan 19, 2025, 07:23 PM IST
Shunya flying taxi

सार

मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में सरला एविएशन ने फ्लाइंग टैक्सी 'शून्य' का प्रोटोटाइप पेश किया। 250 किमी/घंटा की रफ्तार से उड़ान भरने वाली यह टैक्सी एक बार चार्ज करने पर 160 किमी तक जा सकती है।

नई दिल्ली। राजधानी में चल रहे मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में रविवार 19 जनवरी को एयरोस्पेस स्टार्टअप सरला एविएशन ने फ्लाइंग टैक्सी प्रोटोटाइप 'शून्य' को रिवील किया। कंपनी का कहना है कि ये टैक्सी 250 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ सकती है। इतना ही नहीं, ये एक बार में 160 KM की दूरी तय कर सकती है, लेकिन इसे फिलहाल 20-30 किमी की छोटी दूरी वाले सफर के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

पायलट समेत बैठ सकेंगे 7 लोग

इस फ्लाइंग टैक्सी में पायलट समेत कुल 7 लोगों के बैठने की क्षमता रहेगी। यानी 6 पैसेंजर आराम से बन जाएंगे। कंपनी के को-फाउंडर शिवम चौहान के मुताबिक, इसकी शुरुआत 2028 तक बेंगलुरू से होगी। बाद में इसे मुंबई, दिल्ली और पुणे जैसे बड़े शहरों में भी चलाया जाएगा।

20 मिनट की चार्जिंग में पूरी करेगी एक ट्रिप

'शून्य' फ्लाइंग टैक्सी सिर्फ 20 मिनट की चार्जिंग में एक ट्रिप पूरा करेगी। कंपनी ने इसकी एक ट्रिप का किराया प्रीमियम कैब सर्विसेस देने वाली कंपनियों ओला-उबर के बराबर रखने की बात कही है। इस एयर टैक्सी के जरिये शहरी इलाकों में इमरजेंसी मेडिकल जरूरतों को पूरा करने के लिए एयर एम्बुलेंस सर्विस शुरू करने का भी ऐलान किया है।

करोड़पति बनाने की कुव्वत! शेयर जिसने 2 साल में बनाया 13 गुना अमीर

फ्लाइंग टैक्सी के क्या होंगे फायदे?

बता दें कि कंपनी ने इसका नाम भारत की पहली महिला पायलट सरला ठुकराल के नाम पर रखा है। इस एयरोस्पेस स्टार्टअप की शुरुआत अक्टूबर, 2023 में एड्रियन श्मिट, राकेश गांवकर और शिवम चौहान ने मिलकर की। जानते हैं इस कंपनी द्वारा बनाई गई फ्लाइंग टैक्सी के क्या फायदे होंगे।

1- फ्लाइंग टैक्सी बिना किसी धुएं या आवाज के उड़ेगी। इससे वायु और ध्वनि प्रदूषण नहीं होगा।

2- इसे उड़ाने के लिए किसी लंबे रनवे की जरूरत नहीं पड़ेगी। यानी ये ज्यादा स्पेस भी नहीं लेगी।

3- शहरों में होने वाले ट्रैफिक और सिग्नल में लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिलेगी। इससे आना जाना तीव्र गति से और काफी सस्ता भी होगा।

4- शून्य फ्लाइंग टैक्सी ऑटो ड्राइव मोड पर चलती है। इसमें सिर्फ डेस्टिनेशन फीड करना होगा।

ये भी देखें : 

डोनाल्ड ट्रंप के शपथपूर्व डिनर में पहुंचा अंबानी परिवार, देखें तस्वीरें

8th Pay Commission: जनवरी 2026 से कितनी बढ़ जाएगी सैलरी, ऐसे करें कैल्कुलेट

PREV

Recommended Stories

भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट
FASTag नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना चार्ज, UPI से पेमेंट करने पर फायदा- 15 नवंबर से नया टोल नियम