Fastag Annual Pass: अब ₹3000 में पूरे साल फ्री घूमिए हाईवे पर, टोल की टेंशन खत्म!

Published : Jun 18, 2025, 02:05 PM IST
Fastag annual pass

सार

Fastag Recharge Free Plan: सरकार ने 15 अगस्त 2025 से FASTag का नया सालाना पास लॉन्च करने का ऐलान किया है, जिसकी कीमत 3,000 रुपए होगी। ये पास एक साल या 200 ट्रिप्स तक पूरे देश के NH टोल्स पर काम करेगा। इससे बार-बार रिचार्ज की झंझट खत्म हो जाएगा। 

Fastag Annual Pass 2025 : सोचिए, आप एक ही टोल प्लाजा से गुजरते हुए रोज ऑफिस जाते हैं, हफ्ते में कई बार फैमिली के साथ शॉर्ट ट्रिप, रिश्तेदारों से मिलने और कभी-कभी लॉन्ग ट्रिप। हर बार फास्टैग रिचार्ज करने का झंझट लगा रहता है। अब एक ऐसा पास आ गया है, जो पूरे साल आपको बेफिक्र कर देगा। सरकार ने फास्टैग एनुअल पास का ऐलान किया है, जिसकी कीमत 3,000 रुपए होगी। ये पास 15 अगस्त 2025 से मिलना शुरू हो जाएगा। इससे उन करोड़ों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, जो बार-बार टोल की लाइन और रिचार्ज से परेशान हो चुके हैं।

Fastag Annual Pass क्या है?

फास्टैग एनुअल पास एक प्रीपेड सुविधा है जो कार, जीप, वैन जैसी निजी गाड़ियों के लिए है। इसमें यूजर को 3,000 रुपए में एक साल या 200 ट्रिप्स की लिमिट मिलती है। यानी एक बार पैसा दिया, फिर एक साल तक टोल की टेंशन खत्म हो जाएगी!

 

 

फास्टैग एनुअल पास से आपको क्या फायदा होगा?

  • बार-बार रिचार्ज की जरूरत नहीं।
  • हर ट्रिप पर पैसे कटने का झंझट खत्म।
  • जो लोग रोज या बार-बार टोल से गुजरते हैं, उनके लिए यह सुपर सेवर प्लान है।
  • ट्रैवलिंग के दौरान टोल से जुड़ा हर बार का मेंटल प्रेशर भी खत्म।

फास्टैग एनुअल पास कैसे मिलेगा?

इस पास को लेने के लिए सरकार जल्द ही NHAI की वेबसाइट और हाईवे ट्रैवल ऐप पर एक ऑप्शन लॉन्च करेगी। वहां से लॉगिन करके, गाड़ी की डिटेल्स भरकर और 3,000 रुपए पेमेंट कर आराम से घर बैठे ई-पास बनवा (How to Get Fastag Annual Pass) सकेंगे।

कहां-कहां चलेगा Fastag Annual Pass?

यह पास देशभर के सभी नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा पर चलेगा। चाहे आप दिल्ली से जयपुर जा रहे हों या बनारस-पटना जा रहे हों, हर नेशनल टोल पर काम करेगा। लेकिन ध्यान रहे कि स्टेट हाईवे और प्राइवेट टोल पर यह पास लागू नहीं होगा।

Fastag Annual Pass: सरकार का मकसद क्या है?

  • टोल प्लाजा पर ट्रैफिक कम हो
  • डिजिटल पेमेंट बढ़े
  • कैश लेन-देन के झगड़े खत्म हों
  • 60 KM दायरे वालों को राहत मिले
  • हाईवे ट्रैवल फास्ट, आसान और इकोनॉमिकल बने

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट
FASTag नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना चार्ज, UPI से पेमेंट करने पर फायदा- 15 नवंबर से नया टोल नियम