
Fastag Annual Pass 2025 : सोचिए, आप एक ही टोल प्लाजा से गुजरते हुए रोज ऑफिस जाते हैं, हफ्ते में कई बार फैमिली के साथ शॉर्ट ट्रिप, रिश्तेदारों से मिलने और कभी-कभी लॉन्ग ट्रिप। हर बार फास्टैग रिचार्ज करने का झंझट लगा रहता है। अब एक ऐसा पास आ गया है, जो पूरे साल आपको बेफिक्र कर देगा। सरकार ने फास्टैग एनुअल पास का ऐलान किया है, जिसकी कीमत 3,000 रुपए होगी। ये पास 15 अगस्त 2025 से मिलना शुरू हो जाएगा। इससे उन करोड़ों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, जो बार-बार टोल की लाइन और रिचार्ज से परेशान हो चुके हैं।
फास्टैग एनुअल पास एक प्रीपेड सुविधा है जो कार, जीप, वैन जैसी निजी गाड़ियों के लिए है। इसमें यूजर को 3,000 रुपए में एक साल या 200 ट्रिप्स की लिमिट मिलती है। यानी एक बार पैसा दिया, फिर एक साल तक टोल की टेंशन खत्म हो जाएगी!
इस पास को लेने के लिए सरकार जल्द ही NHAI की वेबसाइट और हाईवे ट्रैवल ऐप पर एक ऑप्शन लॉन्च करेगी। वहां से लॉगिन करके, गाड़ी की डिटेल्स भरकर और 3,000 रुपए पेमेंट कर आराम से घर बैठे ई-पास बनवा (How to Get Fastag Annual Pass) सकेंगे।
यह पास देशभर के सभी नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा पर चलेगा। चाहे आप दिल्ली से जयपुर जा रहे हों या बनारस-पटना जा रहे हों, हर नेशनल टोल पर काम करेगा। लेकिन ध्यान रहे कि स्टेट हाईवे और प्राइवेट टोल पर यह पास लागू नहीं होगा।
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.