Tata Harrier EV: 21.49 लाख में टाटा की धांसू फीचर्स वाली SUV लॉन्च

Published : Jun 03, 2025, 07:19 PM ISTUpdated : Jun 03, 2025, 07:20 PM IST
tata harrier ev

सार

Tata ने Harrier EV SUV लॉन्च की है। इसकी शुरुआती कीमत 21.49 लाख रुपये है। इसमें 75 kWh बैटरी पैक के साथ 627 किमी की रेंज और कई नए फीचर्स मिलेंगे। बुकिंग 2 जुलाई से शुरू।

Tata Harrier EV Launched: टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में Harrier.ev को 21.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। इसकी बुकिंग 2 जुलाई से शुरू होगी। ये SUV सफारी स्टॉर्म के बंद होने के बाद से ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम वाला ब्रांड का पहला मॉडल है। इसके अलावा, इसमें कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स और अपग्रेड होने का दावा किया गया है। जानते हैं इस गाड़ी के फीचर्स और अन्य खूबियों के बारे में।

Tata Harrier.ev के खास फीचर्स

टाटा हैरियर ईवी के इंटीरियर में डैशबोर्ड पर अपग्रेड किए गए एलिमेंट और 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जो इसे बेहद खास बनाता है। इसमें दुनिया का पहला 14.53 इंच का हरमन-सोर्स्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो सैमसंग नियो QLED द्वारा ऑपरेट होता है। इसके अलावा गाड़ी में JBL ब्लैक 10-स्पीकर साउंड सिस्टम है। इस गाड़ी में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, मेमोरी फ़ंक्शन के साथ ड्राइवर सीट, वॉयस-असिस्टेड पैनोरमिक सनरूफ, विंडो सनब्लाइंड, एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

Tata Harrier.ev में 502 लीटर का बूट स्पेस

Tata Harrier.ev एसयूवी में 60:40 की स्प्लिट सीटें हैं। कंपनी 502 लीटर के बूट स्पेस का दावा कर रही है, जिसे 999 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा कार में वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरीफायर, पावर्ड टेलगेट, क्रूज़ कंट्रोल, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, कूल्ड स्टोरेज के साथ स्लाइडिंग आर्मरेस्ट, ऑटोनॉमस पार्किंग असिस्ट, रिवर्स असिस्ट, पैडल शिफ्टर्स के साथ कई रीजनरेशन मोड, 540-डिग्री सराउंड व्यू (ऑफ-रोड इलाके के लिए 360-डिग्री व्यू और कार के नीचे का व्यू), HD रियर व्यू मिरर IRVM, डिजिटल Key जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

टाटा हैरियर दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ

टाटा हैरियर ईवी दो बैटरी ऑप्शन के साथ आती है। इसमें 65 kWh और 75 kWh का बैटरी पैक है। बड़े बैटरी पैक पर कंपनी 627 KM की रेंज का दावा करती है। कंपनी का दावा है कि 120 kW DC फ़ास्ट चार्जर से EV प्लग इन करने के 15 मिनट के भीतर 250 किलोमीटर तक की रेंज दे मिल सकती है।

6 सेकंड में पकड़ सकती है 0-100 KM प्रति घंटे की रफ़्तार

ऑल व्हील ड्राइव (AWD) सेटअप वाले वेरिएंट में SUV में डुअल मोटर सेटअप है] जिसमें 155 hp फ्रंट मोटर और 234 hp रियर मोटर है। मैक्सिमम टॉर्क आउटपुट 504 Nm है। इस पावर का इस्तेमाल करके SUV 6.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकती है। AWD वेरिएंट में चार ड्राइविंग मोड (बूस्ट, स्पोर्ट, सिटी और इको) आते हैं। वहीं, RWD वेरिएंट में तीन ड्राइविंग मोड (इको, सिटी और स्पोर्ट) हैं।

PREV

Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

टोल प्लाजा पर अब नहीं रोकनी पड़ेगी गाड़ी: 80 kmph से निकलेगी कार, पैसा खुद कटेगा
भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट