
Automobile Desk: सड़क पर गाड़ी लेकर दौड़ने वाले लोगों के लिए फास्टटैग को लेकर नया नियम बनाया गया है। अब जो भी ड्राइवर अपनी गाड़ी के शीशे पर फास्टैग (Fastag) सही से नहीं लगवाएंगे, उनका टैग हमेशा के लिए ब्लॉक कर दिया जाएगा। यह फैसला इसलिए लिया गया है, ताकि टोल प्लाजा पर जाम की स्थिति पैदा न हो। कुछ ड्राइवर टोल प्लाजा पर कार के शीशे पर बिना Fastag चिपकाए टैग के द्वारा पैसे जमा करते हैं। इसी को देखते हुए यह नियम लागू किया गया है। कई बार तो झगड़े की स्थिति भी बन जाती है।
दरअसल, कुछ ड्राइवर अपनी गाड़ी के शीशे पर फास्टैग नहीं लगाते हैं। हाथ से दिखाकर ही टोल प्लाजा पर स्कैन करवाते हैं। ऐसा करने से टोल प्लाजा समय की खपत ज्यादा होती है और जाम वाली स्थिति उत्पन्न हो जाती है। अब ऐसे में पीछे वाले लोगों को काफी समय इंतजार करना पड़ता है। कई बार दूसरे ड्राइवरों को परेशानी भी झेलनी पड़ती है। कुछ ड्राइवर एक ही फास्टैग से कई गाड़ियों को स्कैन करवाते हैं। इससे टोल से निकलने वाले दूसरे गाड़ियों का डाटा भी गड़बड़ होता है।
ये भी पढ़ें- कार में क्रूज कंट्रोल सिस्टम के क्या फायदे होते हैं? आखिर कैसे काम करता है यह फीचर
Fastag को लेकर ड्राइवरों के लिए बनाया गया यह नियम काफी कुछ सोचकर बनाया गया है। NHAI बहुत जल्द Annual Pass System और Multi Lane Free Flow टोलिंग स्टार्ट करने जा रही है। इस नए नियम के आने के बाद fastag की सही स्थिति को जानना बेहद आवश्यक है। ऐसा करने के पीछे टोल कलेक्शन में रूकावट नहीं आना और सिस्टम की विश्वसनीयता को बनाए रखना है।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण NHAI ने बीते शुक्रवार 11 जुलाई को इसका ऐलान कर दिया था। नए नियम के अनुसार, टोल वसूलने वाले एजेंसियों को फौरन ऐसे Fastags को रिपोर्ट करने के लिए बोला गया है, जिसके आधार पर एनएचएआई फास्टैग को ब्लैकलिस्ट कर देगी।
इसके अलावा NHAI ने टोल लेने वाले एजेंसियों के साथ एक स्पेशल Email ID भी शेयर कर दी है। इसके द्वारा वो तुरंत ऐसे फास्टैग का इन्फोर्मेशन दे पाएंगे। उसके बाद NHAI उस Fastag को ब्लॉक या हॉटलिस्ट करेगी, जिससे कार्ड पूरी तरह से काम करना बंद कर देगा।
ये भी पढ़ें- गाड़ियों में ABS और EBD सिस्टम कैसे करता है काम? इमरजेंसी में कौन सबसे बेस्ट
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.