
Car Care Tips in Rainy Season: देश में इस समय मानसून का सीजन चल रहा है। अलग-अलग हिस्सों में लगातार बारिश के कारण चारों तरफ पानी भर चुका है।। सड़कों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। ऐसे में कार चालकों के लिए यह परेशानी वाला टाइम है, क्योंकि बारिश के पानी से गाड़ी के बॉडी पार्ट्स खराब हो जाता है। सबसे बड़ी मुसीबत तब होती है, जब इसमें जंग लगती है। ऐसे में यह समस्या काफी मुसीबत देती है। इसी बीच आज हम आपको कुछ टिप्स के बारे में बताएंगे, जो आपकी कार को इस मुसीबत से बचा सकती है।
दरअसल, जब बारिश में गीली सड़कों पर गाड़ी लेकर निकलते हैं, तब उसपर कीचड़ और मिट्टी जम जाती है। घर जाने पर हम गाड़ी को साफ जरूर करते हैं, लेकिन कई बार गहरी दाग होने के कारण वह सही ढंग से साफ नहीं हो पाती। उस स्थिति में जंग लगने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में जंग लगने से कार को सुरक्षित रखना है, तो कार का बचाव आवश्यक है।
1. शेड में पार्क: बारिश में हमेशा कार को उस जगह पर पार्क करना चाहिए, जहां ऊपर शेड लगाए गए हैं। ऐसा होने पर आपकी कार के ऊपर पानी नहीं जाएगा। अच्छी कवर्ड वाली जगहों पर कार को पार्क करना सही माना जाता है। आपकी गाड़ी पूरी तरह से सूखी रहेगी, जिससे जंग लगने का कोई खतरा नहीं होगा।
ये भी पढ़ें- गाड़ियों में ABS और EBD सिस्टम कैसे करता है काम? इमरजेंसी में कौन सबसे बेस्ट
2. एंटी रस्ट कोटिंग: बारिश के मौसम में जंग लगने की संभावना काफी ज्यादा रहती है। ऐसे में आप इसके लिए विशेष तैयारी रखें। जंग लगने से कार को बचाने के लिए आप एंटी रस्ट कोटिंग करवा सकते हैं। ऐसा करने से आपकी कार की बॉडी पर जंग लगने का कोई चांस नहीं रहता है। यह आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है।
3. सेरामिक कोटिंग: अपनी कार को जंग लगने से बचाने के लिए आप सेरामिक कोटिंग भी करवा सकते हैं। इस कोटिंग का काम गाड़ी की चमक को बरकरार और पेंट प्रेजेंटेशन को बनाए रखना है। इसके लिए आपको अलग से जेब ढीली करनी पड़ेगी, लेकिन आपकी कार पूरी तरह से एंटी जंग बनी रहेगी। ऊपर और नीचे दोनों हिस्सों में कोटिंग करवाएं। बारिश में भी कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
4. डैमेज एरिया को करें ठीक: बारिश में आपकी कार का कोई एरिया डैमेज हो और उसमें जंग लगने की संभावना दिख रही हो, तो उससे पहले उस स्थान को तुरंत सही करवाएं। कई बार डैमेज एरिया में पानी लगने के कारण जंग जल्दी लग जाती है। ऐसे में आपके लिए यह अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
5. अंडरबॉडी प्रोटेक्शन: अपनी कार की निचली सतह यानी अंडरबॉडी को कोटिंग करवाना सही विकल्प हो सकता है। यह निचले हिस्से को जंग लगने से बचाने में मदद करता है। यह खासकर उन क्षेत्रों में मददगार है, जहां नमक और गंदगी जमा होने की संभावना अधिक रहती है।
ये भी पढ़ें- चंद मिनटों में चमक जाएगी आपकी डर्टी कार, फॉलो करें 5 बेस्ट घरेलू नुस्खे
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.