FASTag नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना चार्ज, UPI से पेमेंट करने पर फायदा- 15 नवंबर से नया टोल नियम

Published : Oct 04, 2025, 11:46 PM IST
FASTag Rules

सार

FASTag New Rules: 15 नवंबर 2025 से नेशनल हाईवे पर नॉन-फास्टैग वाली गाड़ियों के टोल पेमेंट के नियम बदल रहे हैं। कैश पेमेंट करने वालों को टोल शुल्क का दोगुना देना होगा, जबकि UPI या डिजिटल पेमेंट करने पर सिर्फ 1.25 गुना चार्ज लगेगा।

FASTag New Toll Rules: टोल टैक्स पर कैश से पेमेंट करने वालों को बड़ा झटका लगा है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने नेशनल हाईवे पर टोल पेमेंट को आसान और डिजिटल बनाने के लिए नया नियम जारी किया है। इसके तहत अब फास्टैग (FASTag) नहीं रखने वाले वाहन मालिकों को टोल शुल्क चुकाने के लिए अलग-अलग चार्ज देना होगा। नया नियम 15 नवंबर से लागू होगा। सरकार का मकसद है कि टोल पर कैश ट्रांजैक्शन कम हों और डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा मिले।

कैश से भुगतान करने वालों के लिए दोगुना चार्ज

15 नवंबर 2025 से लागू होने वाले नए नियम के अनुसार, अगर कोई गाड़ी फास्टैग के बिना टोल क्रॉस करती है और कैश से पेमेंट करती है, तो उसे लागू टोल शुल्क का दोगुना देना होगा। इसका मतलब है कि अब कैश पेमेंट करने वाले यात्रियों को ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। उदाहरण के तौर पर, अगर किसी गाड़ी का टोल 100 रुपए है, तो कैश में 200 रुपये चुकाने होंगे।

UPI से पेमेंट करने वालों को मिलेगी बड़ी राहत

नॉन-फास्टैग गाड़ी मालिकों के लिए UPI या डिजिटल पेमेंट का विकल्प अब सबसे फायदेमंद बन गया है। इससे पेमेंट करने पर सिर्फ 1.25 गुना शुल्क लगेगा। यानी 100 रुपए के टोल के लिए केवल 125 रुपए देने होंगे। इससे यात्रियों को कैश से पेमेंट करने वाले की तुलना में 75 रुपए की बचत होगी और टोल प्लाजा पर समय भी बचेगा।

सरकार का मकसद क्या है?

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि यह बदलाव सिर्फ पैसे की बचत तक सीमित नहीं है। इसका उद्देश्य टोल कलेक्शन में पारदर्शिता लाना, डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देना और नेशनल हाईवे पर यात्रियों के लिए सफर को आसान बनाना भी है।

सालाना फास्टैग पास कितने में बनता है?

सरकार ने यात्रियों की सुविधा के लिए सालाना FASTag पास लॉन्च किया है। इसकी कीमत 3,000 रुपए है और यह एक साल तक वैलिड रहेगा। इस पास से एक गाड़ी मालिक सालभर में 200 बार टोल क्रॉस कर सकता है। इसका मतलब है कि प्रति टोल क्रॉसिंग करीब 15 रुपए का खर्च आएगा और टोल प्लाजा पर बार-बार रुकने और रिचार्ज करने की झंझट नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें- GST घटने का दिखने लगा असर, मारुति-टाटा ने एक दिन में बेचीं 40 हजार CAR

इसे भी पढ़ें- 5-स्टार सेफ्टी, धांसू फीचर्स और 360° कैमरा, मारुति विक्टोरिस तो सबसे टॉप निकली!

 

PREV

Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

टोल प्लाजा पर अब नहीं रोकनी पड़ेगी गाड़ी: 80 kmph से निकलेगी कार, पैसा खुद कटेगा
भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट