
ऑटो डेस्क: टाटा मोटर्स की कारें भारतीय सड़कों पर जमकर धूम मचा रही हैं। यही वजह है कि ग्राहकों की पसंदीदा कंपनी बनी हुई है। कम्पनी की हैरियर इन दिनों बेहद सुर्खियों में है। हाल ही में एक टाटा हैरियर कार को लेकर खबर आई थी, जो महाराष्ट्र के ठाणे में पानी से लबालब अंडरपास में अपना संतुलन खोकर डूब गई। इस टाटा हैरियर कार में 2 व्यक्ति भी सवार थे। दोनों को किसी तरह स्थानीय लोगों की सहायता से बचा ली गई। उसी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दिखाया गया कि कैसे बचाव दल के लोग समझदारी दिखाते हुए दोनों कार सवारों को बाहर निकाल दिया।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे टाटा हैरियर कार पानी से लबालब अंडरपास में फंस गई। वीडियो देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि यह गड़बड़ी ड्राइवर की लापरवाही के चलते हुआ होगा।
बीते कई दिनों से महाराष्ट्र में जमकर बारिश हो रही है। जिस जगह पर टाटा हैरियर कार डूबी वह ठाणे का अंडरपास है, जो नरीवली और उत्तरशिव गांवों को जोड़ता है। लगातार हुई बारिश के चलते अंडरपास में पानी भर गया। वीडियो में देखा जा सकता है, कि पानी का लेवल कितना ज्यादा है। पानी इतना ज्यादा भर गया, कि अंडरपास की ऊंचाई से एक तिहाई ऊपर तक है पहुंचा। इंडियन स्टेट हाइवे पर अंडरपास की स्टैंडर्ड हाइट 16.4 फीट रहती है। वीडियो में अनुमान लगाया जाए, तो पानी का लेवल इस अंडरपास में 4 फीट के करीब हो सकता है।
ये भी पढ़ें- क्या 15 साल से ज्यादा पुरानी गाड़ी से कर सकते हैं कमाई? जानें स्क्रैप पॉलिसी कैसे करेगी काम
आप वीडियो में देख सकते हैं, कि टाटा हैरियर कार एक ओर से अंडरपास में जाती है। वहीं, दोनों तरफ से गाड़ियां पानी में फंसी हुई नजर आ रही हैं। हालांकि, हैरियर में बैठे ड्राइवर के पास इतनी साहस थी, कि वो अपनी कार को लेकर सीधे पानी में घुस जाता है। ऐसा हो भी क्यों न, आखिरकार उसके पास देश की पॉपुलर एसयूवी जो है। हालांकि, इस कार को पानी से प्रभाव ज्यादा नहीं पड़ना चाहिए था। लेकिन यह एसयूवी अपनी क्षमता, रेंज और भी बुनियाद को भूल गया। जानकारी के लिए बता दें, कि टाटा हैरियर की पानी में उतरने की गहराई लगभग 2 फीट तक है। इसके अलावा इसका ग्राउंड क्लियरेंस भी 205mm है।
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.