गर्मी की तपिश में कहीं फट न जाए कार का टायर, ड्राइव करने से पहले 5 बातों का रखें ख्याल

सार

गर्मियों के मौसम में गाड़ियों के टायर फटने का खतरा बना हुआ रहता है। ऐसें में आपको अपनी गाड़ी के टायरों का खास ख्याल रखना चाहिए। आइए जानते है, कि गाड़ी के टायरों में के देखभाल कैसे करें।TY

ऑटो डेस्क. कार या किसी भी गाड़ी में उसके पहिए का खास महत्व होता है। अगर किसी गाड़ी के व्हील ठीक से काम नहीं करते तो, इसका सीधा प्रभाव गाड़ी पर पड़ता है। कभी गाड़ी का टायर पंचर होने या कोई खराबी होने पर गाड़ी को चलाया नहीं जा सकता है। अब गर्मियों का मौसम आ गया है, ऐसे में गाड़ी के टायरों जुड़ी समस्याएं अक्सर सामने आती है। कई बार टायर के ब्लास्ट होने की भी आशंका रहती है।

आखिर क्यों फटता है टायर

Latest Videos

किसी भी वाहन के टायर पर हवा का दबाव बढ़ने लगता है, तब टायर फट सकता है। टायर जब अंदर से सिकुड़न शुरू हो जाती है और टायर में हवा भरने में समस्या आती है या टायर में हवा नहीं रुक पाती, ऐसे में टायर से हवा लीक होने लगती है। अगर लीक भी न होती हो तब इस स्थिति में टायर ब्लास्ट हो सकता है।

गर्मी में टायर फटने का ज्यादा खतरा

भारत में मई-जून में बहुत ज्यादा गर्मी होती है। उत्तर भारत में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर जाता है। इतनी गर्मी टायर फटने की स्थिति बन सकती है।

वैज्ञानिकों का कहना है कि गर्मियों के मौसम में तापमान, दबाव के समानुक्रपाती होता है। यानी कि तापमान बढ़ेगा, तो टायर में हवा भी फैलेगी। ऐसे में हवा टायर की रबर को कमजोर बनाएगी। इस स्थिति में टायर का ब्लास्ट होने के चांसेस बढ़ जाएगा।

टायर को फटने से ऐसे बचाएं

अगर आप भी गाड़ी से कही भी जाते है, तो और टायर फटने की स्थिति से बचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

  • गाड़ी के टायर को चेक कर लें।
  • साथ ही टायर में हवा चेक करें।
  • ये देखें कि टायर कहीं से फूला हुआ तो नहीं।
  • अगर टायर में हवा कम है, तो तुरंत हवा डलवाए।
  • टायर के क्वालिटी के मुताबिक हवा डलवाए।

यह भी पढ़ें…

'नमस्ते अयोध्या' से करें रामनगरी की सैर, रामलला के दर्शन से मन होगा भाव-विभोर

Share this article
click me!

Latest Videos

'संभल, ज्ञानवापी, मथुरा की मस्जिदें...' Waqf Act पर फिर बरसे Asaduddin Owaisi , BJP पर साधा निशाना
'ममता बनर्जी उक्सा रहीं…' West Bengal CM Mamata Banerjee पर BJP नेता Shazia Ilmi का निशाना