गर्मी की तपिश में कहीं फट न जाए कार का टायर, ड्राइव करने से पहले 5 बातों का रखें ख्याल

Published : Apr 23, 2024, 12:13 PM IST
Tyre Blast

सार

गर्मियों के मौसम में गाड़ियों के टायर फटने का खतरा बना हुआ रहता है। ऐसें में आपको अपनी गाड़ी के टायरों का खास ख्याल रखना चाहिए। आइए जानते है, कि गाड़ी के टायरों में के देखभाल कैसे करें।TY

ऑटो डेस्क. कार या किसी भी गाड़ी में उसके पहिए का खास महत्व होता है। अगर किसी गाड़ी के व्हील ठीक से काम नहीं करते तो, इसका सीधा प्रभाव गाड़ी पर पड़ता है। कभी गाड़ी का टायर पंचर होने या कोई खराबी होने पर गाड़ी को चलाया नहीं जा सकता है। अब गर्मियों का मौसम आ गया है, ऐसे में गाड़ी के टायरों जुड़ी समस्याएं अक्सर सामने आती है। कई बार टायर के ब्लास्ट होने की भी आशंका रहती है।

आखिर क्यों फटता है टायर

किसी भी वाहन के टायर पर हवा का दबाव बढ़ने लगता है, तब टायर फट सकता है। टायर जब अंदर से सिकुड़न शुरू हो जाती है और टायर में हवा भरने में समस्या आती है या टायर में हवा नहीं रुक पाती, ऐसे में टायर से हवा लीक होने लगती है। अगर लीक भी न होती हो तब इस स्थिति में टायर ब्लास्ट हो सकता है।

गर्मी में टायर फटने का ज्यादा खतरा

भारत में मई-जून में बहुत ज्यादा गर्मी होती है। उत्तर भारत में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर जाता है। इतनी गर्मी टायर फटने की स्थिति बन सकती है।

वैज्ञानिकों का कहना है कि गर्मियों के मौसम में तापमान, दबाव के समानुक्रपाती होता है। यानी कि तापमान बढ़ेगा, तो टायर में हवा भी फैलेगी। ऐसे में हवा टायर की रबर को कमजोर बनाएगी। इस स्थिति में टायर का ब्लास्ट होने के चांसेस बढ़ जाएगा।

टायर को फटने से ऐसे बचाएं

अगर आप भी गाड़ी से कही भी जाते है, तो और टायर फटने की स्थिति से बचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

  • गाड़ी के टायर को चेक कर लें।
  • साथ ही टायर में हवा चेक करें।
  • ये देखें कि टायर कहीं से फूला हुआ तो नहीं।
  • अगर टायर में हवा कम है, तो तुरंत हवा डलवाए।
  • टायर के क्वालिटी के मुताबिक हवा डलवाए।

यह भी पढ़ें…

'नमस्ते अयोध्या' से करें रामनगरी की सैर, रामलला के दर्शन से मन होगा भाव-विभोर

PREV

Recommended Stories

भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट
FASTag नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना चार्ज, UPI से पेमेंट करने पर फायदा- 15 नवंबर से नया टोल नियम