12 लाख तक डिस्काउंट पर घर लाएं Jeep, जबरदस्त चल रहा ऑफर, जल्दी करें

Published : Apr 09, 2024, 05:34 PM ISTUpdated : Apr 09, 2024, 05:50 PM IST
Mini Jeep Wrangler will launch soon with affordable price

सार

जीप इंडिया ने इस महीने का यानी अप्रैल के लिए पोर्टफोलियो जारी किया है। इनमें जीप की गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट मिल रहा हैं। इसमें मेरिडियन, कंपास, गैंड चेरोकी और रैंगलर शामिल है।

ऑटो डेस्क. दुनिया भर के लोगों में जीप का काफी क्रेज हैं। अगर आप भी जीप खरीदने में दिलचस्पी है, तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल जीप इंडिया, इस महीने यानी अप्रैल 2024 के लिए पोर्टफोलियो जारी किया है। इसमें जीप के मॉडल्स पर भारी छूट मिल रही है। आइए जानते है किस मॉडल पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।

जीप मेरिडियन

जीप मेरिडियन की कीमत एक्स शोरूम कीमत 33.60 लाख से लेकर 36.97 लाख रुपए के बीच है। जीप के इस मॉडल पर 2.80 लाख रुपए तक की बचत कर सकते है। इसमें कई तरह के बेनिफिट्स भी मिलते हैं। कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट ऑफर, 3 साल का फ्री मेंटेनेंस पैकेज के साथ 2 साल की एक्सटेंडेड वारंटी मिलती है। इस गाड़ी में 170hp, 2 लीटर डीजल इंजन मिलता है।

जीप कंपास

भारत में जीप के एंट्री लेवल मॉडल कंपास की प्राइस 20.60 लाख से लेकर 30.19 लाख रुपए है। इस पर इस महीने 1 लाख 55 हजार रुपए तक के बेनिफिट्स मिलते हैं, जिसमें डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट ऑफर, 3 साल का फ्री मेंटेनेंस पैकेज के साथ 2 साल की एक्सटेंडेड वारंटी मिलती है।

जीप ग्रैंड चेरोकी और रैंगलर

इस महीने कंपनी 11 लाख 85 हजार रुपए तक के भारी छूट के साथ मिल रही है। इसकी शुरुआत 68 लाख 50 हजार रुपए से शुरू होती है। इसके अलावा रैंगलर ऑफ रोडर पर शानदार मिल सकता है। आपको बता दें कि जल्द इस गाड़ी का फेसलिफ्टेड मॉडल लॉन्च होने वाला है।

यह भी पढ़ें…

चुनाव से पहले कंगना रनौत ने खरीदी 3 करोड़ की लग्जरी कार, जबरदस्त रफ्तार, फीचर्स धांसू

10 करोड़ की लग्जरी कार से शॉपिंग करने पहुंचे अनंत अंबानी, जानें खूबियां

PREV

Recommended Stories

भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट
FASTag नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना चार्ज, UPI से पेमेंट करने पर फायदा- 15 नवंबर से नया टोल नियम