चुनाव से पहले कंगना रनौत ने खरीदी 3 करोड़ की लग्जरी कार, जबरदस्त रफ्तार, फीचर्स धांसू

बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी से लोकसभा उम्मीदवार कंगना रनोट ने मर्सिडीज मेबैक GLS 600 4MATIC खरीदी हैं। उन्हें मुंबई के एक सैलून के बाहर स्पॉट किया गया। इस गाड़ी की कीमत 2 करोड़ 92 लाख रुपए है। इस गाड़ी में शानदार फीचर्स है।

ऑटो डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से सुर्खियां बटोर रही हैं। अब उन्होंने नई मर्सिडीज खरीदी है। इसकी कीमत 2 करोड़ 92 लाख रुपए बताई जा रही है। हाल ही में कंगना रनोट को मुंबई में एक सैलून के बाहर स्पॉट किया गया। वहां उन्हें नई नवेली मर्सिडीज में देखा गया। उनके कार कलेक्शन में  BMW 7 सीरीज की 730LD, मर्सिडीज GLE 350D SUV और ऑडी Q3 के साथ मर्सिडीज मेबैक GLS 600 4MATIC भी शामिल हो गई है।

कई फीचर से लैस है कंगना की मर्सिडीज

Latest Videos

मर्सिडीज-मेबैक GLS 4 और 5 सीटर कॉन्फिगरेशन दोनों ऑप्शन मौजूद हैं। इसका केबिन भी काफी शानदार है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, मसाजर, वेंटिलेशन फंक्शन से लैस रिक्लाइनिंग सीट्स और दूसरे खास फीचर्स भी मिलते हैं। इस लग्जरी गाड़ी के सेकेंड रो में फोल्डिंग टेबल और एक रेफ्रिजरेटर भी लगा है। इससे गाड़ी में बैठने वाले का कंफर्ट बढ़ जाता है।

अब जानिए गाड़ी का स्पेसिफिकेशन

मर्सिडीज-मेबैक GLS 600 में 3 लीटर बाई टर्बो V8 इंजन है। इसमें 542 BHP और 730 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। गाड़ी में ईक्यू बूस्ट 48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम है, जो 21 BHP की पावर और 250 NM का पीक टॉर्क जोड़ता है। 9 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 4MATIC ऑल-व्हील-ड्राइव से चार व्हील्स में पावर सप्लाई करती है। इस SUB गाड़ी की खास बात ये है कि मात्र 5.9 सेकंड में 0 से 100KMPH की स्पीड पकड़ लेती है। आपको बता दें कि इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है।

यह भी पढ़ें…

10 करोड़ की लग्जरी कार से शॉपिंग करने पहुंचे अनंत अंबानी, जानें खूबियां

अब भारत में बनेगी एलन मस्क की टेस्ला, जानें किन राज्यों में कितना इन्वेस्टमेंट

Share this article
click me!

Latest Videos

अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड