Maruti Suzuki के कारों दाम होंगे कम ! जानें क्या है कारण

Published : Aug 21, 2024, 05:07 PM ISTUpdated : Aug 21, 2024, 05:08 PM IST
Maruti Suzuki Discount Offers

सार

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की गाड़ियों की बिक्री में तेजी के बाद भी डिमांड में कमी आई है, जिसके चलते कंपनी अपने प्रोडक्शन को एडजस्ट कर रही है। डीलर्स के पास गाड़ियों की इन्वेंट्री बढ़ने से कीमतों में गिरावट की संभावना है।

ऑटो डेस्क. देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के गाड़ियों के दामों में गिरावट आ सकती है। इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में गाड़ियों की बिक्री में 1.2% की तेजी आई है। साथ ही प्रोडक्शन में 7.4% तेजी आई है। इस दौरान कंपनी ने 4 लाख 94 हजार गाड़ियां बनाई गई। वहीं, दूसरी तिमाही में कंपनी ने 4 लाख 27 हजार गाड़ियां बेची थी। कंपनी का कहना है कि गाड़ियों की डिमांड में कमी आई है।

अब कंपनी एडजस्ट कर रही प्रोडक्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के ज्यादातर शेयरहोल्डर सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने कहा कि मार्केट स्टॉक को कम करने के लिए कंपनी अपने प्रोडक्शन को एडजस्ट कर रही है। अब त्योहारों को ध्यान में रखते हुए ट्रेंड्स पर नजर रखी जाएगी। डिमांड घटने से डीलर्स को इन्वेंट्री बहुत बढ़ गई है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन यानी (FADA) ने डीलर्स के पास इवेंट्री बढ़ने की बात कही है।

दो महीने के बराबर इन्वेंट्री

FADA के मुताबिक, डीलरों के पास लगभग 7 लाख 30 हजार गाड़ियों की इंवेट्री है जो दो महीने की बिक्री के बराबर है। लेकिन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल एसोसिएशन (SIAM) का कहना है कि यह संख्या 4 लाख के करीब है। सुजुकी मोटर के अधिकारियों का कहना है कि इंडियन मार्केट में पहली तिमाही के दौरान डिमांड कम थी। वहीं, अब ये डिमांड और भी कम हो गई है। अब कंपनी इंवेंट्री बढ़ने से कंपनी एडजस्टमेंट कर रही है। इस साल फेस्टिवल सीजन जल्दी शुरू हो सकता है। ऐसे में कंपनी की गाड़ियों बिक्री बढ़ सकती है। 

यह भी पढ़ें…

टाटा और हुंडई जल्द लॉन्च करेंगे नई SUV, जानें क्या होंगी खासियत

पिस्टल-राइफल तो क्या मशीन गन भी बेअसर! ऐसी है यह 'बुलेट प्रूफ' Toyota Fortuner

PREV

Recommended Stories

भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट
FASTag नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना चार्ज, UPI से पेमेंट करने पर फायदा- 15 नवंबर से नया टोल नियम