Maruti Suzuki के कारों दाम होंगे कम ! जानें क्या है कारण

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की गाड़ियों की बिक्री में तेजी के बाद भी डिमांड में कमी आई है, जिसके चलते कंपनी अपने प्रोडक्शन को एडजस्ट कर रही है। डीलर्स के पास गाड़ियों की इन्वेंट्री बढ़ने से कीमतों में गिरावट की संभावना है।

Nitesh Uchbagle | Published : Aug 21, 2024 11:37 AM IST / Updated: Aug 21 2024, 05:08 PM IST

ऑटो डेस्क. देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के गाड़ियों के दामों में गिरावट आ सकती है। इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में गाड़ियों की बिक्री में 1.2% की तेजी आई है। साथ ही प्रोडक्शन में 7.4% तेजी आई है। इस दौरान कंपनी ने 4 लाख 94 हजार गाड़ियां बनाई गई। वहीं, दूसरी तिमाही में कंपनी ने 4 लाख 27 हजार गाड़ियां बेची थी। कंपनी का कहना है कि गाड़ियों की डिमांड में कमी आई है।

अब कंपनी एडजस्ट कर रही प्रोडक्शन

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के ज्यादातर शेयरहोल्डर सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने कहा कि मार्केट स्टॉक को कम करने के लिए कंपनी अपने प्रोडक्शन को एडजस्ट कर रही है। अब त्योहारों को ध्यान में रखते हुए ट्रेंड्स पर नजर रखी जाएगी। डिमांड घटने से डीलर्स को इन्वेंट्री बहुत बढ़ गई है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन यानी (FADA) ने डीलर्स के पास इवेंट्री बढ़ने की बात कही है।

दो महीने के बराबर इन्वेंट्री

FADA के मुताबिक, डीलरों के पास लगभग 7 लाख 30 हजार गाड़ियों की इंवेट्री है जो दो महीने की बिक्री के बराबर है। लेकिन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल एसोसिएशन (SIAM) का कहना है कि यह संख्या 4 लाख के करीब है। सुजुकी मोटर के अधिकारियों का कहना है कि इंडियन मार्केट में पहली तिमाही के दौरान डिमांड कम थी। वहीं, अब ये डिमांड और भी कम हो गई है। अब कंपनी इंवेंट्री बढ़ने से कंपनी एडजस्टमेंट कर रही है। इस साल फेस्टिवल सीजन जल्दी शुरू हो सकता है। ऐसे में कंपनी की गाड़ियों बिक्री बढ़ सकती है। 

यह भी पढ़ें…

टाटा और हुंडई जल्द लॉन्च करेंगे नई SUV, जानें क्या होंगी खासियत

पिस्टल-राइफल तो क्या मशीन गन भी बेअसर! ऐसी है यह 'बुलेट प्रूफ' Toyota Fortuner

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.