ऑटो डेस्क. भारत के पड़ोसी देश चीन में अक्सर कुछ न कुछ अजीबो-गरीब होता रहता है। अगर कुछ अटपटा हो तो अब हैरानी नहीं लगती। अब सोशल मीडिया पर ये चर्चा हो रही है कि चीन की गाड़िया प्रेग्नेंट हो रही है। इन कारों का पेट फूला हुआ है और तोंद निकली हुई दिख रही है। इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। इसको लेकर लोग तरह-तरह कमेंट भी कर रहे है। आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स…
यहां देखें वीडियो
जानें क्यों चीन की कारें क्यों हो दिख रही प्रेग्नेंट
दरअसल, बीते 90 दिनों से चीन में भीषण गर्मी पड़ रही है। इस गर्मी से चीन के लोगों का ही नहीं बल्कि वहां की कारों का भी हाल बेहाल है। ऐसे में वहां कारें प्रेग्नेंट जैसी दिखाई दे रही है। दरअसल, इन गाड़ियों के बोनट और डोर पर कार रैप्स लगाए जा रहे है। जो इस भीषण गर्मी को नहीं झेल पा रहे है। अब ये रैप्स गर्मी के कारण फूल जा रहे है। अब ऐसे में गाड़ियां प्रेग्नेंट जैसी दिख रही है।
खराब क्वालिटी का रैप्स होने का दावा
चीन में बीते तीन महीनों से भीषण गर्मी पड़ रही है। चीन के 260 इलाकों से 40 डिग्री सेल्सियस तापमान पार कर रहा है। अब सोशल मीडिया पर यूजर्स ये दावा कर रहे है कि ये रैप्स नकली या लो क्वालिटी की हो सकती है। ये सामान्य गर्मी भी बर्दाश्त नहीं कर सकती है।
यह भी पढ़ें…
क्या आपकी गाड़ी का माइलेज है कम, तो हो सकते है ये कारण, यहां जानें
जानें क्यों कार के इंजन से टपकता है पानी, क्यों होती है यह परेशानी?