सार
अगर आपकी गाड़ी का माइलेज कम हो गया है, तो इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे खराब ड्राइविंग स्किल्स, टायर प्रेशर कम या ज्यादा होना, इंजन पर ध्यान न देना, गाड़ी का ओवरवेट होना और गलत फ्यूल का इस्तेमाल।
ऑटो डेस्क. अक्सर हम अपनी गाड़ी की लंबे वक्त तक सर्विसिंग नहीं करवा पाते हैं। ऐसे में उसमें कई दिक्कतें आने लगती है। इसमें कई बार आपकी अच्छा माइलेज देने वाली गाड़ी का माइलेज कम हो जाता है। सिर्फ सर्विसिंग न करना ही एक कारण नहीं होता। गाड़ी के माइलेज के कम होने के कई कारण हो सकते हैं। हालांकि, आप इन कारणों को दूर कर अपनी गाड़ी को दुरस्त भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं गाड़ी के माइलेज में कमी के कारण...
खराब ड्राइविंग स्किल्स
जब हम गाड़ी चलाना सीखते है, तो गाड़ी ठीक से नहीं चला पाते हैं। इसका असर गाड़ी पर पड़ता है।
रफ और तेज ड्राइविंग अचानक एक्सीलेटर और ब्रेक लगाने से ईंधन की खपत बढ़ जाती है। साथ ही स्पीड से ड्राइविंग करने पर इंजन पर दबाव बढ़ जाता है। और माइलेज कम हो जाता है। बिना वजह इंजन शुरू रखने पर भी आपकी गाड़ी के माइलेज में कमी आती है।
टायर प्रेशर कम या ज्यादा होना
अगर टायर में हवा का दबाव कम या ज्यादा होता है, तो इसका असर इंजन पर पड़ता है। फिर ईंधन की खपत बढ़ जाती है और माइलेज में कमी आ जाती है।
इंजन पर ध्यान न देना
अगर इंजन की देखभाल ठीक से न की जाए, तो इसका असर माइलेज पर पड़ता है। इसके लिए समय पर इंजन ऑइल बदले और एयर फिल्टर और स्पार्क की नियमित सफाई करते रहे।
गाड़ी का ओवरवेट होना
गाड़ी में वजन के बढ़ जाने से इंजन पर असर पड़ता है, जिससे ईंधन की खपत बढ़ जाती है। और इससे माइलेज में कमी आ जाती है। ध्यान रखे कि गाड़ी में अतिरिक्त वजन न रखें।
गलत फ्यूल का इस्तेमाल
हम कई प्रकार का फ्यूल अपनी गाड़ी में डालते हैं, जिसका असर आपकी गाड़ी के इंजन पर पड़ सकता है। ऐसे में अपनी गाड़ी में घटिया फ्यूल डालने से बचे।
आप इन छोटी लेकिन जरूरी बातों को ध्यान में रखकर फ्यूल की बचत कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें….