मारुति सुजुकी ने ऑटो सेक्टर में मचाई धूम! जुलाई में बेच डाली 1.80+ लाख कारें, जानें कौन-सी बिकी सबसे ज्यादा?

Published : Aug 02, 2025, 11:13 AM IST
Maruti suzuki sales report July 2025

सार

Maruti Sales Report July 2025: मारुति सुजुकी कंपनी ने जुलाई महीने में धमाल मचा दिया है। कंपनी ने अपना सेल्स रिपोर्ट जारी किया है, जिसमें कॉम्पैक्ट और वैन सेगमेंट में धमाल मचाया है। कंपनी को 3 प्रतिशत सालाना ग्रोथ मिली है। 

ऑटोमोबाइल डेस्क: मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने जुलाई 2025 का सेल्स डेटा रिलीज कर दिया है। मारुति ने एक बार फिर से यह साबित किया है, कि वह देश की नंबर वन कार कंपनी क्यों कही जाती है। कंपनी ने दावा किया है कि बीते महीने में कुल 1,80,526 कारें बेची गई हैं। इस लिस्ट में घरेलू सेल्स के साथ निर्यात भी शामिल रही।

इस प्रकार कंपनी को वार्षिक आधार पर 3 प्रतिशत की ग्रोथ मिली है। बीते साल जुलाई, 2024 में कंपनी ने कुल 1,75,041 यूनिट्स सेल की थीं। मारुति सुजुकी ने एक बयान में कहा कि कुल घरेलू पैसेंजर व्हीकल डिस्पैच 1,37,776 यूनिट्स रहा। पिछले साल जुलाई में यह आंकड़ा 1,37,463 यूनिट्स रहा था। इसके अलावा कंपनी ने 31,745 यूनिट को निर्यात किया, जबकि पिछले वर्ष 23,985 यूनिट निर्यात हुआ था।

मिनी कार सेगमेंट में कैसा रहा मारुति का रिजल्ट?

मिनी कार सेगमेंट के मामले में मारुति सुजुकी कंपनी का ग्रोथ लगातार डाउन होता जा रहा है। एक समय ऐसा रहा था, जब इस सेगमेंट में कंपनी ने अपना परचम लहराया था। जुलाई, 2025 में कंपनी इस सेगमेंट में शान Maruti Suzuki S Presso और Maruti Suzuki Alto k10 की बिक्री कुल 6,822 यूनिट्स रही। पिछले साल, 2024 में यही आंकड़ा 9,960 यूनिट रहा था। दोनों सालों की तुलना देखें, तो 2025 में 3,138 यूनिट की गिरावट देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें- बार-बार टोल भरने के झंझट से छुटकारा! 15 अगस्त से मिलेगा नया फास्टैग पास... जान लें A to Z बातें?

जुलाई में मारुति की कॉम्पैक्ट कारों का क्या रहा हाल?

मारुति कंपनी को प्रीमियम हैचबैक और कॉम्पैक्ट कारों के सेगमेंट में उछाल देखने को मिली है। इस सेगमेंट की Maruti Suzuki Dzire, Maruti Suzuki Baleno, Maruti Suzuki Swift और Maruti Suzuki Ignis की बिक्री 65,667 यूनिट हुई है। पिछले साल जुलाई में यह आंकड़ा 58,682 यूनिट रहा था। इस सेगमेंट की गाड़ियों में कंपनी को 6,985 यूनिट की बढ़ोतरी मिली है।

एसयूवी सेगमेंट में मारुति का कैसा रहा प्रदर्शन?

एसयूवी सेगमेंट की बात करें, तो कंपनी को नुकसान का सामना करना पड़ा है। दरअसल, Maruti Grand Vitara, Maruti XL6, Maruti Brezza और Maruti Suzuki Ertiga जैसे यूटिलिटी गाड़ियों की बिक्री में गिरावट हुई है। साल 2024 में इस सेगमेंट में कुल 56,302 यूनिट कार बेची गई थीं, जो इस साल जुलाई में 52,773 यूनिट हो चुकी है। इसमें 3,529 यूनिट की भारी गिरावट देखने को मिली है।

वैन सेगमेंट में मारुति की कौन-सी कार अधिक बेची गई?

मारुति की वैन सेगमेंट ने जुलाई महीने में गर्दा उड़ाया है। कंपनी की ईको कार की 12,341 यूनिट सेल हुई है। पिछले साल जुलाई 2024 में यह आंकड़ा 11,916 यूनिट रहा है। पिछले साल की तुलना में इस वर्ष 425 यूनिट अधिक बिक्री हुई है और इसमें 3.57 प्रतिशत का ग्रोथ देखने को मिला है। यह भारत की सबसे सस्ती 7 सीटर कार है, जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.70 लाख रुपए है।

ये भी पढ़ें- FASTag को लेकर होशियारी दिखाने वाले ड्राइवरों पर अब होगा एक्शन, जानें क्या बनाए गए हैं नए नियम?

 

PREV

Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

टोल प्लाजा पर अब नहीं रोकनी पड़ेगी गाड़ी: 80 kmph से निकलेगी कार, पैसा खुद कटेगा
भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट