महाराष्ट्र में अचानक क्यों बंद हुए Ola इलेक्ट्रिक के 90% शो रूम? वजह जानकर रह जाएंगे दंग

Published : Jul 15, 2025, 11:51 AM IST
OLA ELECTRIC

सार

Ola Electric 90% Stores Shut Down Maharashtra: महाराष्ट्र में ओला इलेक्ट्रिक के कई स्टोर्स बंद होने की खबर। ट्रेड परमिट नहीं होने के कारण कुल 450 शोरूम बंद होने की संभावना। क्या है इसके पीछे की असली वजह?

Ola Electric Stores Shut Down: महाराष्ट्र में Ola इलेक्ट्रिक स्टोर के ऊपर सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। ओला इलेक्ट्रिक के कई स्टोरों को क्लोज्ड करने का फैसला लिया है। रिपोर्ट के अनुसार, 90 फीसदी ओला इलेक्ट्रिक शो रूम को बंद करने का प्लान है। यह ऑटो कंपनी भारत में काफी ज्यादा पॉपुलर और इसकी बिक्री भी हाल ही के दिनों में धड़ल्ले से हुई है। यह एक टू व्हीलर इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसकी खूबियां कस्टमर्स को काफी पसंद आ रही है। लेकिन, अब 90 प्रतिशत स्टोरों को महाराष्ट्र में बंद करने के लिए कहा गया है।

आखिर क्यों Ola के खिलाफ हुआ एक्शन?

Ola Electric के बंद होने की खबरों ने सभी को चौंका दिया है। खबरों कि मानें, तो पूरे महाराष्ट्र में कुल 450 शो रूम को बंद करने के लिए कहा गया है। यह बड़ा फैसला Vehicle Store करने का ट्रैड परमिट नहीं रहने के कारण लिया है। जानकारी के लिए आपके बता दें, कि कंपनी के कुल 90 प्रतिशत शो रूम को बंद किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- TVS से लेकर Ola तक... ये रही भारत की 5 सबसे महंगी इलेक्ट्रिक स्कूटर

बाबा रामदेव गरीबों की कीमत पर ला रहे हैं Patanjali Electric Scooter, 150 KM रेंज के साथ 5 साल वारंटी

पहले भी Ola को लग चुका है बड़ा झटका

कुछ महीने पहले भी ओला इलेक्ट्रिक कंपनी पर इसी प्रकार की गाज गिर सकती है। अप्रैल महीने में Ola के कुल 75 स्टोरों को बंद करने का फैसला किया गया था। इसके अलावा कुल 192 स्कूटरों को जब्त भी किया गया था। उस समय भी इसी की तरह सेम व्हीकल ट्रेड सर्टिफिकेट का न होना ही कारण बताया गया था और अब ठीक उसी तरह का मामला इस बार भी आया है।

Ola कंपनी द्वारा किया गया था गलत दावा

ओला के खिलाफ अचानक इतना बड़ा एक्शन लेने के पीछे एक और बड़ी वजह है। कंपनी ने साल 2025 के फरवरी महीने में टू व्हीलर्स के 25,000 यूनिट्स सेल करने का दावा किया था, लेकिन गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन में काफी ज्यादा अंतर दिखा। कुल 25 हजार यूनिट्स में से 8647 स्कूटरों का ही रजिस्ट्रेशन कराया गया था। ऐसे में मुंबई जैसे बड़े सिटी में RTO ने जांच शुरू की, जिसमें यह मामला सामने निकलकर आया।

 

PREV

Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

टोल प्लाजा पर अब नहीं रोकनी पड़ेगी गाड़ी: 80 kmph से निकलेगी कार, पैसा खुद कटेगा
भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट