भारत में हर घंटे बिकती हैं जितनी गाड़ियां, पाकिस्तान महीने भर में नहीं बेच पाता, देखें आंकड़ें

सार

दुनिया भर में कारों की इनपुट कॉस्ट बढ़ रही है, लेकिन भारत सहित दक्षिण एशिया में कारों की सेल में बढ़ोतरी हुई है। हाल ही भारत और पाकिस्तान और भारत में मार्च के महीने में कार की सेल के आंकड़े सामने आए है। ये आंकड़े चौकाने वाले है। 

ऑटो डेस्क. भारत में बीते कुछ सालों में ऑटो सेक्टर में तेजी आई हैं। दुनिया भर की लगभग सारी बड़ी कंपनियां देश में एंट्री ले चुकी हैं। वहीं, नई ईवी पॉलिसी आने से टेस्ला जैसी दिग्गज कंपनियां भी देश में दिलचस्पी दिखा रही है। हाल ही में एक रिपोर्ट में सामने आई है, जिसके आंकड़े चौकानें वाले हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान से कई गुना गाड़ियां भारत में बिकती हैं।

पाकिस्तान में 7672 गाड़ियां मार्च में बिकी

Latest Videos

पाकिस्तान ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ने मार्च में गाड़ियों के बिकने के आंकड़े जारी किए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक, पाकिस्तान में पैसेंजर्स व्हीकल की सेल मार्च 2024 में 7,672 यूनिट रही। ये बीते साल मार्च में बेची गई यूनिट्स के मुकाबले में 6.1 की मामूली गिरावट आई है। आपको बता दें कि दुनिया भर में ऑटोमोटिव इंडस्ट्री बढ़ती इनपुट कॉस्ट और इन्फ्लेशन का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में पाकिस्तान के सामने खराब अर्थव्यवस्था की बड़ी चुनौती भी है।

भारत में कार की बिक्री साढ़े 3 लाख से ऊपर

दुनिया भर इनपुट कॉस्ट और इन्फ्लेशन के बावजूद भारत में ऑटो सेक्टर ग्रो कर रहा है। ऐसे में मार्च में 3 लाख 69 हजार 381 कारें बेची गई हैं। ये आंकड़े सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स ने जारी कि है। ये संख्या हर दिन की 12 हजार से ज्यादा कारों की बिक्री के बराबर है। बीते साल के मार्च के मुकाबले इस महीने 10% की ग्रोथ देखी गई है। ऐसे में दक्षिण एशिया क्षेत्र में ऑटोमोबाइल कंपनियों बीच कम्पीटीशन बढ़ रहा है। 

यह भी पढ़ें…

सेफ्टी फीचर्स में खराबी के चलते रिकॉल की गईं हजारों कारें, कहीं आपके पास भी तो नहीं

बाइक-स्कूटर का करवाएं इंश्योरेंस, न डैमेज होने का डर, न चोरी की होगी टेंशन

Share this article
click me!

Latest Videos

'संभल, ज्ञानवापी, मथुरा की मस्जिदें...' Waqf Act पर फिर बरसे Asaduddin Owaisi , BJP पर साधा निशाना
'ममता बनर्जी उक्सा रहीं…' West Bengal CM Mamata Banerjee पर BJP नेता Shazia Ilmi का निशाना