Paytm FASTag Recharge : अब पेटीएम से नहीं होगा फास्टैग रिचार्ज, जानें क्या करें?

RBI की गाइडलाइन के मुताबिक 15 मार्च के बाद अब पेटीएम से फास्टैग रिचार्ज नहीं कर पाएंगे। ऐसे में आप पेटीएम से फास्टैग को डीएक्टिवेट करना होगा। हम आपको पेटीएम से फास्टैग  डीएक्टिवेट करने की प्रोसेस बताएंगे। फोनपे से फास्टैग लेने की प्रोसेस भी बताएंगे।

Nitesh Uchbagle | Published : Mar 15, 2024 5:25 AM IST

बिजनेस डेस्क. पेटीएम यूजर्स अब पेटीएम वॉलेट में पैसे जमा नहीं कर पाएंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के लिए गाइडलाइन जारी की थी। ऐसे में आपके पास पेटीएम का फास्टैग है तो इसे पोर्ट करना होगा। नियमों के मुताबिक, फास्टैग से पेमेंट न होने की स्थिति में आपको दोगुना टोल देना पड़ता है। लेकिन 15 मार्च से पहले अगर आप पेटीएम में ऐड करेंगे तो फिलहाल फास्टैग में दोगुना टोल चुकाने से बच सकते है।

अब जानिए पेटीएम फास्टैग को डीएक्टिवेट करने का तरीका

पेटीएम पर आरबीआई की गिरी गाज के कारण अब पेटीएम यूजर्स को कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा समस्या फास्टैग यूजर के साथ है। दूसरे ऐप में पोर्ट करने से पहले पेटीएम से फास्टैग डिएक्टिवेट करना होगा। अब जानिए इसका क्या तरीका है।

फोनपे से ले सकते है नया फास्टैग

नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने  पेटीएम फास्टैग यूजर्स को 15 मार्च से पहले दूसरे अथॉराइज्ड बैंक से नया फास्टैग लेने की सलाह दी है। NHAI ने 39 बैंक और फाइनेंशियल कंपनियों को शामिल किया है। इसमें आप फोन पे ऐप या किसी अन्य बैंक से फास्टैग जारी करवा सकते है।

फोन पे से ऐसे ले फास्टैग

यह भी पढ़ें…

Paytm बना थर्ड पार्टी ऐप, एनपीसीआई ने दी हरी झंडी, चार बैंक बनें पार्टनर बैंक

Share this article
click me!