भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट

Published : Oct 21, 2025, 10:41 AM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर

सार

भारतीय बाजार में कई कार कंपनियां 6 एयरबैग को स्टैंडर्ड बना रही हैं, वहीं कुछ पॉपुलर मॉडल्स अभी भी सिर्फ दो एयरबैग ही देते हैं। कम कीमत की वजह से ये कारें ग्राहकों को आकर्षित तो करती हैं, लेकिन सुरक्षा के मामले में ये पीछे रह जाती हैं। 

भारतीय बाजार में कई कार कंपनियां अपनी कारों में छह एयरबैग को स्टैंडर्ड बना रही हैं। मारुति सुजुकी इंडिया इसका एक बड़ा उदाहरण है। मारुति अब अपनी सबसे सस्ती कार ऑल्टो के10 समेत लगभग सभी कारों में छह एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर दे रही है। सुरक्षा को और बढ़ाने के लिए, अब कारों में ADAS जैसे फीचर्स भी दिए जा रहे हैं। कुल मिलाकर, कंपनियां कार की सुरक्षा से समझौता करने में हिचकिचा रही हैं। फिर भी, आज भी भारतीय बाजार में कई मॉडल्स सिर्फ दो एयरबैग के साथ आते हैं। इनकी कम कीमत ग्राहकों के लिए इन्हें खरीदना आसान बना देती है, लेकिन सड़क पर इनकी सुरक्षा से काफी समझौता करना पड़ता है। आइए ऐसी ही 6 कारों के बारे में जानते हैं।

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो 

(सिर्फ ड्राइवर और को-ड्राइवर एयरबैग)

कीमत: 3.50 लाख से 5.25 लाख रुपये तक

नए जीएसटी 2.0 के बाद, एस-प्रेसो भारतीय बाजार में सबसे सस्ती कार बन गई है। यह उन कुछ मारुति सुजुकी मॉडल्स में से एक है जिसे छह एयरबैग के साथ अपडेट नहीं किया गया है। एस-प्रेसो अपनी पूरी रेंज में सिर्फ दो एयरबैग के साथ आने वाला एकमात्र मॉडल है।

रेनॉ क्विड 

(सिर्फ टॉप-स्पेक ट्रिम में 6 एयरबैग)

कीमत: 4.30 लाख से 5.99 लाख रुपये तक

इस साल रेनॉ ने काइगर और ट्राइबर को छह एयरबैग स्टैंडर्ड देकर अपडेट किया। लेकिन इस फ्रांसीसी कार निर्माता के एंट्री-लेवल मॉडल, क्विड को इसके ज्यादातर वेरिएंट लाइनअप में स्टैंडर्ड के तौर पर सिर्फ दो एयरबैग ही मिलते हैं। हालांकि, 5.47 लाख रुपये से शुरू होने वाले रेंज-टॉपिंग क्विड क्लाइंबर ट्रिम लेवल में छह एयरबैग उपलब्ध हैं।

टाटा टियागो 

(सिर्फ ड्राइवर और को-ड्राइवर एयरबैग)

कीमत: 4.57 लाख से 8.10 लाख रुपये तक

जहां ज्यादातर टाटा कारों में छह एयरबैग स्टैंडर्ड आते हैं, वहीं टियागो हैचबैक में सिर्फ दो ही हैं। यहां तक कि ऊंचे वेरिएंट में भी एयरबैग की संख्या नहीं बढ़ती है। लेकिन यह ध्यान देने वाली बात है कि 2020 में ग्लोबल NCAP ने टियागो को फोर-स्टार रेटिंग दी थी।

मारुति सुजुकी इग्निस 

(सिर्फ ड्राइवर और को-ड्राइवर एयरबैग)

कीमत: 5.35 लाख से 7.55 लाख रुपये तक

इग्निस हैचबैक एकमात्र मारुति मॉडल है जिसे छह एयरबैग का अपडेट नहीं मिला है। इसके सभी वेरिएंट लाइनअप में, इग्निस में सिर्फ दो एयरबैग हैं, और ऊंचे ट्रिम्स में भी यह संख्या नहीं बढ़ती है।

सिट्रोएन C3 

(ऊंचे वेरिएंट में 6 एयरबैग)

कीमत: 4.80 लाख से 9.05 लाख रुपये तक

अगस्त 2025 में C3 रेंज को एक बड़ा 'X' अपडेट मिला, लेकिन इसके एंट्री-लेवल लाइव और फील ट्रिम लेवल्स में अभी भी सिर्फ दो एयरबैग हैं। सिट्रोएन C3 में छह एयरबैग 6.65 लाख रुपये से शुरू होने वाले फील (O) ट्रिम से शामिल किए गए हैं।

टाटा पंच 

(सिर्फ ड्राइवर और को-ड्राइवर एयरबैग)

कीमत: 5.50 लाख से 9.30 लाख रुपये तक

टाटा की सबसे सस्ती SUV, पंच में स्टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग नहीं मिलते हैं। यह फीचर ऊंचे ट्रिम लेवल्स में भी उपलब्ध नहीं है। हालांकि, टियागो और टिगोर की तरह, पंच को भी ग्लोबल NCAP से शानदार 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

FASTag नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना चार्ज, UPI से पेमेंट करने पर फायदा- 15 नवंबर से नया टोल नियम
आपकी कार का केबिन हमेशा रहेगा चकाचक, अपनाएं ये 5 जबरदस्त ट्रिक्स