अब बाइक चलाते वक्त पहनें 'जय श्री राम' वाला हेलमेट, जानें खासियत-कीमत

अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को खास बनाने के लिए गाड़ियों के लिए एसेसीरीज बनाने वाली कंपनी स्टीलबर्ड ने एक खास तरह का हेलमेट लॉन्च किया है। हेलमेट के इस एडिशन का नाम जय श्री राम है। 

Nitesh Uchbagle | Published : Jan 26, 2024 5:10 AM IST / Updated: Jan 26 2024, 11:01 AM IST

बिजनेस डेस्क. अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को हुआ। इस अवसर को खास बनाने के लिए गाड़ियों के लिए एसेसीरीज बनाने वाली कंपनी स्टीलबर्ड ने एक खास तरह का हेलमेट लॉन्च किया है। हेलमेट के इस एडिशन का नाम जय श्री राम है। स्टीलबर्ड के इस एडिशन के हेलमेट पर राम मंदिर, राम नाम के झंडे और धनुष-बाण की तस्वीरें उकेरी गई हैं।

दो कलर और दो साइज में उपलब्ध

स्टीलबर्ड ने हेलमेट को दो कलर ऑप्शन में मार्केट में उतारा है। इसमें एक पर ऑरेंज कलर पर काले रंग की तस्वीरें बनी है। वहीं दूसरे पर मैट ब्लैक का बैकग्राउंड पर ऑरेंज कलर की तस्वीरें उकेरी है। जय श्री राम एडिशन हेलमेट 580MM की मीडियम साइज और 600MM की  लार्ज साइज में उपलब्ध है। इस हेलमेट की कीमत 1349 रुपए रखी गई है।

जानें हेलमेट के फीचर्स

एसबीएच-34 हेलमेट बेहतर सेफ्टी और कंफर्ट के लिए थर्मोप्लास्टिक शेल बनाया गया है। एक्सीडेंट के दौरान खतरे को कम करने के लिए बेहतर मटेरियल का उपयोग हेलमेट में किया गया है। पॉलीकार्बोनेट एंटी-स्क्रैच कोटेड वाइजर से सड़क पर चलने के दौरान बेहतर विजिबिलिटी मिलती है। इस हेलमेट का डिजाइन बाइक सवार को बेहतर अनुभव देता है।

स्टीलबर्ड  के एमडी बोले- ये हेलमेट श्रद्धा का प्रतीक

हेलमेट के लॉन्चिंग के मौके पर स्टीलबर्ड के एमडी राजीव कपूर ने कहा कि ये  हेलमेट  महज एक प्रोडक्ट नहीं है, बल्कि हमारी सांस्कृतिक लोकाचार का प्रतीक है। यह एडिशन हमारे दिल के बेहद करीब है। जो लोग सुरक्षा के साथ संस्कृति और स्टाइल पसंद करते है, उनके लिए ये हेलमेट हमेशा उपलब्ध करवाएंगे।

यह भी पढ़ें…

Zomato से अब खाना मंगाने के अलावा कर सकेंगे ऑनलाइन पेमेंट, RBI से मिली पेमेंट एग्रीगेटर की मंजूरी

विप्रो के मालिक अजीम प्रेमजी ने अपने बेटों को दिया गिफ्ट, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Weather Today: प्रचंड गर्मी के बीच आ गई खुशखबरी, IMD ने बताए आज कैसा रहेगा मौसम
Pawan Khera LIVE: पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Delhi Water Crisis : मुनक नहर पर क्यों पहरा दे रहे 5 थानों के 170 पुलिसकर्मी, क्या है यहां की कहानी
बंद लिफाफे खोलेंगे भाजपा की हार के राज, भाषण, भीतरघात और विधायक पर फोड़ा जा रहा ठीकरा
देश के लिए DRDO ने बनाई सबसे खतरनाक मिसाइल, चीन और पाकिस्तान की होगी हालत खराब