161 KM रेंज, गजब का पावर, जानें कितना दमदार Tata का इलेक्ट्रिक मिनी ट्रक

Published : May 10, 2024, 03:12 PM ISTUpdated : May 11, 2024, 12:47 AM IST
Tata Ace EV 1000

सार

टाटा मोटर्स ने एक मिनी ट्रक लॉन्च किया है। इस मॉडल का नाम Tata Ace EV 1000 है। इसमें शानदार फीचर्स है, जिसकी कीमत 11 लाख 27 हजार रुपए है। ये मिनी ट्रक सिंगल चार्ज में 161 KM तक चलता है।

ऑटो डेस्क. टाटा मोटर्स ने 9 मई को मिनी ट्रक ऐस EV 1000 लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे लॉन्च करते हुए कहा कि ये मिनी ट्रक पंच SUV के बराबर वजन लोड कर सकता है। टाटा मोटर्स ने इसे ग्राहकों के फीडबैक और जरूरतों के मुताबिक तैयार किया है। इस नए वेरिएंट में बेवरेजेस, पेंट और लुब्रिकेंट्स, LPG और डेयरी जैसे क्षेत्रों में काम करने में सक्षम है। आपको बता है दे कि टाटा का नाम ई-कार्गो मोबिलिटी सेगमेंट में सबसे आगे है।

टाटा ऐस EV 1000 का डायमेंशन

टाटा ऐस EV 1000 ई-कार्गो की विड्थ 1500MM है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2100MM है। इस मिनी ट्रक का वजन 2120 किलोग्राम है। वही फ्रंट की चौड़ाई1310MM और रियर साइड की चौड़ाई 1343 MM है। इस मिनी ट्रक हाइट 1840 MM है। इस मिनी ट्रक की कीमत 11 लाख 27 हजार रुपए है।

टाटा ऐस EV 1000 बैटरी, रेंज और चार्जिंग

इस मिनी ट्रक में 21,3 kWh की लिथियम आयन फास्फेट बैटरी है। वह सिंगल चार्ज में 161KM तक चलता है। वहीं,इस घर पर चार्ज  करते है तो 7 घंटे में 0 से 100% तक फुल चार्ज हो सकता है। लेकिन चार्जिंग स्टोशन पर चार्ज करने पर 105 मिनट में 10 से 80% तक चार्ज हो सकता है। इस मिनी ट्रक की 3 साल या 1,25,000 किलोमीटर तक की वारंटी मिलती है।

 इसमें एसी इंडक्शन मोटर इंजन मौजूद है। इसका पावर 27 kw प्रति RPM और टॉर्क 130NM है। इसकी टॉप स्पीड है 60KMPH है।

यह भी पढ़ें…

465 KM रेंज, धांसू लुक...Tata की इलेक्ट्रिक कार पर बंपर छूट, जानें ऑफर

i10 निओस से लेकर Venue तक...मई में भर-भरकर डिस्काउंट दे रही है Hyundai

PREV

Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

टोल प्लाजा पर अब नहीं रोकनी पड़ेगी गाड़ी: 80 kmph से निकलेगी कार, पैसा खुद कटेगा
भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट