
ऑटो डेस्क : नए साल में कार निर्माता कंपनियां कारों की सेलिंग को बढ़ाने के लिए नए-नए फीचर्स के साथ अपडेट वर्जन ला रही हैं। कुछ पुरानी गाड़ियों के फीचर्स में भी बदलाव किए जा रहे हैं। ऐसा ही तरीका अपनाया है स्कोडा ऑटो (Skoda Auto) और फॉक्सवैगन इंडिया ने...India 2.0 प्रोग्राम के तहत कंपनी ने Kushaq, Taigun, Virtus और Slavia को मार्केट में उतार दिया है। इन कारों की सेलिंग भी अच्छी-खासी हो रही है। कंपनी के नए प्लान के मुताबिक, अब MY23 अपडेट के तहत इन कारों में नए फीचर्स जोड़े जाएंगे।
सस्ती कारें, महंगे फीचर्स
कंपनी स्कोडा और फॉक्सवैगन इन सभी मॉडल्स की बिक्री के लिए इनमें इलेक्ट्रिक सीट एडजस्टमेंट और फुटवेल इल्यूमिनेशन जैसे नए फीचर्स एड करेगी। इसका फायदा कंपनी को हो सकता है और इन कारों की डिमांड बढ़ने में मदद मिल सकती है। इसके साथ ही कंपनी स्कोडा कुशक को एक नई लावा ब्लू पेंट स्कीम के साथ पेश करेगी।
कुशाक-स्लाविया के फीचर्स
कंपनी ने स्कोडा कुशाक और स्लाविया में 113 बीएचपी 1.0-लीटर टीएसआई इंजन दिया है. यह इंजन 113 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 178 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन को 6-स्पीड एमटी और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर एटी के साथ एड किया जाता है। इन कारों में 148 बीएचपी का 1.5-लीटर टीएसआई इंजन भी दिया गया है। जो 6-स्पीड एमटी और 7-स्पीड डीएसजी के साथ अवेलबल है। कुशाक और स्लाविया काफी किफायती हैं। इनकी एक्स-शोरूम कीमत 11.59 लाख और 11.29 लाख रुपए है।
टाइगुन-वर्टस के फीचर्स
स्कोडा कुशाक और स्लाविया के साथ कंपनी ने फॉक्सवैगन टाइगुन और वर्टस मैकेनिकल भी शेयर की है। वर्टस 1.5-लीटर टीएसआई मोटर में मैन्युअल ट्रांसमिशन कंपनी ने नहीं दिया है। इसे 7-स्पीड डीएसजी के साथ सामने लाया गया है। फॉक्सवैगन टाइगुन 11.56 लाख रुपए में मिल जाएगी, वहीं, वर्टस (Virtus) की एक्स-शोरूम कीमत 11.32 लाख रुपए है।
विदेशी सरजमीं पर भी दौड़ेंगी ये कारें
स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की कारें विदेशी सरजमीं पर भी दौड़ती दिखाई देंगी। कंपनी ने हाल ही में मिड साइज की एसयूवी कुशाक और सेडान वर्टस का भारत से निर्यात भी शुरू किया है। खाड़ी देशो में लेफ्ट हैंड से चलने वाले कुशाक मॉडल का निर्यात शुरू किया गया है। इससे पहले स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया ने अपनी फॉक्सवैगन टाइगुन को निर्यात किया था।
इसे भी पढ़ें
Best Mileage SUV : माइलेज में इन SUV Cars का नहीं है कोई तोड़, मॉडल-फीचर-रेंज बेजोड़
विदेशों में भी Maruti Suzuki का जबरदस्त क्रेज, 2022 में बेच डाली सबसे ज्यादा गाड़ियां, बनाया रिकॉर्ड
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.