Tata ने दिसंबर में बेच डाली खूब सारी गाड़ियां, इन कारों का रहा जलवा, Maruti Suzuki को पछाड़ा

Published : Jan 02, 2023, 12:43 PM ISTUpdated : Jan 02, 2023, 01:09 PM IST
Tata ने दिसंबर में बेच डाली खूब सारी गाड़ियां, इन कारों का रहा जलवा, Maruti Suzuki को पछाड़ा

सार

दिसंबर, 2022 टाटा मोटर्स के लिए काफी बढ़िया रहा तो वहीं, मारुति सुजुकी के लिए उतना खास नहीं। जहां टाटा ने गाड़ियों की बिक्री में ग्रोथ दर्ज की है तो वहीं मारुति सुजुकी की गाड़ियों को कम खरीदार मिले हैं और उसकी बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है।

ऑटो डेस्क : साल 2022 का आखिरी महीना टाटा मोटर्स (Tata Motors) के लिए जबरदस्त फायदे वाला रहा। दिसंबर में वाहनों के बिक्री के आंकड़ें सामने आने लगे हैं। जहां एक तरफ मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की बिक्री में 9.9% की गिरावट दर्ज की गई हैं तो वहीं टाटा मोटर्स के लिए फायदेमंद रहा है। इस महीने टाटा की कारों की जमकर खरीदारी हुई और बिक्री में 10% का इजाफा देखने को मिला। 

बिक्री आंकड़ों पर नजर 
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया है कि, दिसंबर में कंपनी ने कुल 1,39,347 यूनिट्स वाहन बेचे हैं, जो पिछले साल दिसंबर महीने में बेचे गए 1,53,149 यूनिट्स के मुकाबले 9.9% कम है। वहीं, घरेलू बिक्री में भी 10.2% की गिरावट देखने को मिली है। पिछले साल के इसी महीने में 1,30,869 यूनिट्स की तुलना में 1,17,551 यूनिट्स रही। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स की कमी का इफेक्ट भी उसके प्रोडक्शन पर पड़ा है। यही कारण है कि वाहनों की बिक्री में गिरावट हुई है।

इन कारों को किसी ने पूछा तक नहीं
मारुति सुजुकी कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, दिसंबर में छोटी, किफायती और मिनी कारों की बिक्री घट गई है। इसमें अल्टो और एस-प्रेसो जैसी मॉडल भी शामिलि है। इस सेग्मेंट में कंपनी ने 9,765 यूनिट्स बेचे हैं। पिछले साल दिसंबर में कुल 16,320 यूनिट्स थे। इस सेग्मेंट में ब्रेजा, अर्टिगा, एक्सएल6, ग्रैंड विटारा जैसी कारों की बिक्री बेहतर रही। यूटिलिटी सेग्मेंट में कुल 33,008 यूनिट्स वाहन कंपनी ने बचे हैं। पिछले साल के दिसंबर में यह आंकड़ा 26,982 यूनिट्स का था।

टाटा मोटर्स की गाड़ियों का बोलबाला
पिछले साल टाटा मोटर्स ने अपनी गाड़ियों की लाइन-अप को अपडेट किया है।  सीएनजी के साथ ही इलेक्ट्रिक सेग्मेंट में भी नए मॉडल लॉन्च किए गए। इसी का रिजल्ट अब कंपनी के सामने है। उसकी बिक्री लगातार बढ़ी है। बीते दिसंबर में टाटा मोटर्स ने घरेलू बाजार में कुल 72,997 यूनिट्स की बिक्री हुई तो पिछले साल के इसी महीने में बेचे गए 66,307 यूनिट्स से 10 प्रतिशत अधिक है। कंपनी की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि पैसेंजर व्हीकल सेग्मेंट में कंपनी ने घरेलू बाजार में 40,407 यूनिट्स पैसेंजर वाहन बेचे हैं। इसमें इलेक्ट्रिक वाहन भी शामिल है। जबकि पिछले साल दिसंबर महीने के 35,462 यूनिट्स ही बेचे गए थे। यानी यह इजाफा 13.9% ज्यादा है।

इलेक्ट्रिक कारों की जबरदस्त रही डिमांड
टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी डिमांड में रहीं। इनकी खरीदारी भी जमकर हुई। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tiago EV मार्केट में लेकर आई। इसकी शुरुआती कीमत 8.50 लाख रुपए रखी गई है। इससे पहले कंपनी ने टिगोर ईवी, नेक्सॉन ईवी जैसे मॉडल बेचे हैं। पिछले दिसंबर की बात करें तो कंपनी का पोर्टफोलियों मजबूत हुआ है औऱ 64.2% का इजाफा हुआ है। दिसंबर में कंपनी ने कुल 3,868 यूनिट्स इलेक्ट्रिक वाहन बेचे जो पिछले साल दिसंबर की तुलना में ज्यादा है। पिछले साल दिसंबर में कंपनी ने सिर्फ 2,355 यूनिट्स ही बिक्री की थी।
 

इसे भी पढ़ें
Top Mileage Scooters : कम दाम में चाहिए दमदार माइलेज तो घर लाएं ये 5 स्कूटर

सुपर-स्टाइलिश लुक्स, शानदार रेंज और धांसू फीचर्स, 2022 में पहली पसंद रहीं ये इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स

PREV

Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

टोल प्लाजा पर अब नहीं रोकनी पड़ेगी गाड़ी: 80 kmph से निकलेगी कार, पैसा खुद कटेगा
भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट