- Home
- Auto
- Automobile News
- सुपर-स्टाइलिश लुक्स, शानदार रेंज और धांसू फीचर्स, 2022 में पहली पसंद रहीं ये इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स
सुपर-स्टाइलिश लुक्स, शानदार रेंज और धांसू फीचर्स, 2022 में पहली पसंद रहीं ये इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स
ऑटो डेस्क : साल 2022 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के लिए बेहतरीन साल रहा है। इस साल इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर्स को खूब पसंद किया गया। इसकी मुख्य वजह सरकार की तरफ से इस पर दी जाने वाली सब्सिडी और पेट्रोल की बढ़ती कीमतें रहीं। आने वाले साल में भी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स (electric two wheelers) की डिमांड ज्यादा रहने की उम्मीद है। अगर आप बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर्स खरीदना चाहते हैं तो ये हैं इस साल की सुपर-स्टाइलिश लुक्स, शानदार रेंज और धांसू फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स...

Ultraviolette F77 भारत की पहली परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक मोटर बाइक है। इसका सुपर-स्टाइलिश लुक्स और रेंज हर किसी को अपनी तरफ खींच रहा है। इस बाइक में हैंडलबार की ऊंचाई कुछ अलग और खास है। हर साइज के राइडर्स के लिए बाइक ज्यादा अनुकूल रहे इसके लिए सीट की ऊंचाई कम की गई है। बाइक का लुक बेहतरीन हो, इसके लिए इसमें एक भी बोल्ट नहीं दिया गया है।
Ultraviolette F77 BLDC डायरेक्ट ड्राइव मोटर से चलने वाली बाइक है। ई-मोटरसाइकिल ओरिजिनल और रिकॉन वेरिएंट 38.8 बीएचपी (29 kW) और 95 एनएम पीक टॉर्क के साथ काम करती है। बाइक की स्पीड 147 किमी प्रति घंटे की है। इस बाइक में तीन राइडिंग मोड ग्लाइड, कॉम्बैट और बैलिस्टिक का यूज किया गया है। एक बार फुल चार्ज करने पर इसकी रेंज 307KM है।
Ather 450X Gen 3 देश में EV सेगमेंट के पहले निर्माताओं में से एक Ather का यह स्कूटर हर किसी को पसंद आ रहा है। कंपनी ने इस स्कूटर में बैटरी पैक को अपग्रेड करते हुए इसे बेहतर फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। एक बार चार्ज करने पर यह 105KM तक जाएगी।
कंपनी ने Ather 450X Gen 3 का अधिकतम पावर आउटपुट अपग्रेड कर दिया है। दूसरे अपडेट्स की बात करें तो एक बड़ा रियर टायर, रियर व्यू मिरर की एक नई सीट और डैशबोर्ड के लिए 2 जीबी रैम भी कंपनी ने इसमें दिया है।
Ola S1 Air ओला की जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इको मोड में इस स्कूटर को 101 किलोमीटर की राइडिंग रेंज मिलती है। इसमें अभी भी कंपनी 7 इंच की टीएफटी स्क्रीन दे रही है। यह बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है।
ओला कंपनी के लाइनअप की यह तीसरी और सबसे हल्की मॉडल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इश स्कूटर की डिलीवरी भारत में अप्रैल, 2023 में शुरू हो सकती है। इसकी कीमत 84,999 रुपए है। इसे खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
Tata Tiago EV vs Petrol : जानें कौन सा मॉडल बेस्ट, रेंज-माइलेज और फीचर्स किसका बेहतर
Year Ender 2022 : ये हैं इस साल की 5 बेस्ट सेलिंग MPV कार, Maruti Suzuki नंबर-वन
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.