चोरी होने से बचानी है बाइक तो इस्तेमाल करें ये डिवाइस, है बड़े काम की चीज

बाइक को चोरों से बचा पाना मुश्किल काम है। आजकल चोर किसी भी तरह के लॉक को आसानी से तोड़ देते हैं। लेकिन अगर आपकी बाइक में एक डिवाइस लगी हो तो उसे चोरी करना नामुमकिन हो जाएगा। यह डिवाइस बाइक को चोरों से सेफ रखती है।

ऑटो डेस्क : अक्सर आपने बाइक चोरी की खबरें सुनी होगी। आजकल कई जगह बाइक चोरी आम हो गई है। ऐसे में कहीं जाकर बाइक (Bike) रखने में भी कई बार सोचना पड़ता है। क्योंकि ऐसे-ऐसे चोर हैं, जो आसानी से लॉक को तोड़ देते हैं और बाइक चुराकर ले जाते हैं। अगर आप अपनी मोटरसाइकिल (Motorcycle) को चोरों से बचाना चाहते हैं और हमेशा सेफ रखना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी डिवाइस के बारें में बताने जा रहे हैं, जिसको बाइक में लगाने के बाद चोरों को पसीने छूट जाएंगे। ये डिवाइस बड़े काम की चीज है। आइए जानते हैं इस डिवाइस के बारें में और यह कैसे काम करता है..

बड़े काम की है डिवाइस
आजकल चोरों से बाइक को बचाने मार्केट में कई थीफ गार्ड मिलते हैं। इस इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को बाइक के सर्किट में इंस्टॉल कर दिया जाता है। इसके बाद अगर कोई भी चोर आपकी बाइक से छेड़छाड़ करता है तो एक अलार्म जोर-जोर से बजने लगता है। यह तब तक बजता है, जब तक आप रिमोट से इसे बंद नहीं कर देते। इसी से पता चल जाता है कि कोई बाइक को चुराना चाहताहै।

Latest Videos

इस तरह काम करता है डिवाइस
डिवाइस के साथ अलार्म सिस्टम, बजर और एक रिमोट भी मिलता है। इसे इंस्टॉल करने के बाद आप बाइक को निश्चिंत होकर कहीं भी छोड़ सकते हैं। बाइक से छेड़छाड़ होने पर अलार्म बजने लगता है। बजर 100 dB से ज्यादा की आवाज करता है। जिससे दूर से भी इसकी आवाज सुनाई देती है।

किफायती है दाम
अगर आप इस डिवाइस को खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से डिवाइस की कीमत 1,000 से 1,500 तक है। खरीदने के बाद मैकेनिक से आप इसे इंस्टॉल करवा सकते हैं। डिवाइस बटन इग्निशन और व्हीकल लोकेटर जैसे फीचर्स से लैस है।

इसे भी पढ़ें
जबरदस्त फीचर्स से लैस हैं ये 10 कार, वायरस तक कर देते हैं फिल्टर, Photos

पलक झपकते ही बदल जाएगा इस कार का रंग, यकीन न हो तो खुद ही देख लीजिए

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल