आंकड़ों के मुताबिक, कार रखने के मामले में गोवा सबसे टॉप पर है। यहां 45.2 प्रतिशत घरों में कार है। यानी कि राज्य में करीब-करीब हर दूसरे घर में कार है। इसके बाद केरल का नंबर आता है। यूपी-बिहार में कारों की संख्या काफी कम हैं।
ऑटो डेस्क : 130 करोड़ से ज्यादा आबादी वाले भारत में आखिर कितनी कार होगी? सड़क पर दौड़ती कारों को देखकर कई बार आपके मन में यह सवाल आया होगा। आपने यह भी सोचा होगा कि यहां तो बड़ी संख्या में कार ही कार है तो आप गलत हैं। क्योंकि इतनी बड़ी आबादी वाले देश में कारों की संख्या के आंकड़ें इतने कम हैं कि जानकर आप हैरान हो जाएंगे। इंडिया (India) में सिर्फ 7.5 प्रतिशत घरों में ही कार (Car Ownership) मौजूद है। आंकड़ों में गोवा अव्वल और बिहार (Bihar) फिसड्डी है।
कहां कितने प्रतिशत कार
महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने मंगलवार को ट्विटर पर एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने भारत का मैप शेयक किया है। जिसमें देश के हर राज्य में कारों की संख्या प्रतिशत में दिखाया गया है। इस तस्वीर में जो आंकड़ें दिए गए हैं, वे नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे की 2019-21 रिपोर्ट के आधार पर है। खुद ही आंकड़ें देख लीजिए..
किस राज्य में कितनी कार
गोवा में सबसे ज्यादा 45.2% घरों में कार है। इसका मतलब राज्य में हर दूसरे घर में कार मौजूद है।केरल- 24.2 प्रतिशत
जम्मू कश्मीर- 23.7 प्रतिशत
हिमाचल प्रदेश- 22.1 प्रतिशत
पंजाब- 21.9 फीसदी
नागालैंड- 22.3 फीसदी
सिक्किम- 20.9 प्रतिशत
दिल्ली- 19.4 परसेंट
अरुणाचल प्रदेश- 19.3 प्रतिशत
मणिपुर- 17 प्रतिशत
मिजोरम- 15.5%
हरियाणा- 15.3%
मेघालय- 12.9%
उत्तराखंड- 12.7 प्रतिशत
गुजरात- 10.9 परसेंट
कर्नाटक- 9.1 परसेंट
महाराष्ट्र- 8.7 फीसदी
राजस्थान- 8.2 फीसदी
असम- 8.1 प्रतिशत
तमिलनाडु- 6.5 परसेंट
तेलंगाना- 6.5 परसेंट
यूपी- 5.5 प्रतिशत
एमपी- 5.3 प्रतिशत
त्रिपुरा- 4.6%
छत्तीसगढ़- 4.3%
झारखंड- 4.1%
पश्चिम बंगाल- 2.8%
आंध्र प्रदेश- 2.8%
उड़ीसा- 2.7%
बिहार- 2%
इसे भी पढ़ें
2023 में धमाका ! Auto Expo में लॉन्च होंगी मोस्ट अवेटेड 5 कार, लुक-डिजाइन-फीचर्स शानदार
Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो में आ रही हैं एक से बढ़कर एक ऑटोमोबाइल कंपनियां, जानें डेट, वेन्यू समेत हर डिटेल्स