- Home
- Auto
- Automobile News
- 2023 में धमाका ! Auto Expo में लॉन्च होंगी मोस्ट अवेटेड 5 कार, लुक-डिजाइन-फीचर्स शानदार
2023 में धमाका ! Auto Expo में लॉन्च होंगी मोस्ट अवेटेड 5 कार, लुक-डिजाइन-फीचर्स शानदार
- FB
- TW
- Linkdin
Maruti Jimny 5-door Suv
ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति सुजुकी अपनी मोस्ट अवेटेड कार जिम्नी 5-डोर एसयूवी को पेश कर सकती है। अब तक भारत में कई बार इस एसयूवी की टेस्टिंग हो चुकी है। इसमें 5-डोर वेरिएंट का व्हीलबेस, 3-डोर वेरिएंट के 2,250 मिमी से 300 मिमी बढ़कर 2,550 मिमी हो सकती है।
Force Gurkha 5 door
फोर्स इस ऑटो एक्सपो में 5 डोर वाली फोर्स गोरखा को लॉन्च कर सकती है। इसमें 2.6 लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसका इंजन 90 बीएचपी पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। 5 डोर वाली गोरखा अपने तीन डोर के वैरिएंट के मुकाबले जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च हो सकती है।
Hyundai Creta Facelift
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के अपडेट वर्जन का इंतजार करने वालों के लिए खुशखबरी है। कंपनी क्रेटा फेसलिफ्ट को उसी 1.5 लीटर, 4-सिलेंडर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ अपडेट फीचर्स के साथ लॉन्च कर सकती है। एसयूवी मॉडल में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के होने की बात भी कही जा रही है।
Hyundai Ioniq 5
हुंडई ऑटो एक्सपो 2023 में भारत में Ioniq 5 लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने 21 दिसंबर, 2022 को भारत में नई Ioniq 5 EV अनवेल किया। एक लाख रुपए में कंपनी की वेबसाइट पर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। इलेक्ट्रिक कार में यह लॉन्ग रेंज वैरिएंट है। इसमें इस्तेमाल बैटरी को सिर्फ 18 मिनट में ही 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं।
Tata Altroz EV
टाटा की अल्ट्रोज ईवी भी मोस्ट अवेटेड कारों में से एक है। ऑटो एक्सपो 2023 में इसके भी लॉन्च होने की उम्मीद है। इस कार को एक बार चार्ज कर आप 400KM से ज्यादा दूरी तक ले जा सकते हैं। इस कार का फीचर्स भी शानदार है।
इसे भी पढ़ें
पलक झपकते ही बदल जाएगा इस कार का रंग, यकीन न हो तो खुद ही देख लीजिए
Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो में आ रही हैं एक से बढ़कर एक ऑटोमोबाइल कंपनियां, जानें डेट, वेन्यू समेत हर डिटेल्स