- Home
- Auto
- Automobile News
- Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो में आ रही हैं एक से बढ़कर एक ऑटोमोबाइल कंपनियां, जानें डेट, वेन्यू समेत हर डिटेल्स
Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो में आ रही हैं एक से बढ़कर एक ऑटोमोबाइल कंपनियां, जानें डेट, वेन्यू समेत हर डिटेल्स
ऑटो डेस्क : भारत में ऑटो इंडस्ट्री के सबसे बड़े इवेंट ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) का आगाज होने जा रहा है। हर दो साल पर होने वाले इस इवेंट का आयोजन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) करती है। सियाम इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री की सबसे बड़ी संस्था है। इस बार का ऑटो एक्सपो बेहद शानदार और खास होने जा रहे है। 2023 में होने जा रहे इस इवेंट में इंटरनल कंब्शन इंजन और अन्य ग्रीन और क्लीन पावरट्रेन फॉर्मेट में एक से बढ़कर एक बेहतरीन कॉन्सेप्ट व्हीकल्स और प्रॉडक्शन-रेडी मॉडल पेश किए जा सकते हैं। जानें 2023 में होने वाले ऑटो एक्सपो का वेन्यू, डेट और आने वाली कंपनियों समेत हर डिटेल्स...
- FB
- TW
- Linkdin
ऑटो एक्सपो इवेंट का वेन्यू
2023 में होने जा रहे ऑटो एक्सपो का आयोजन इंडिया एक्सपो मार्ट में होगा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में जेपी गोल्फ कोर्स के पास यह मार्ट है। इसके साथ ही दिल्ली के प्रगति मैदान में ऑटो एक्सपो-कंपोनेंट शो आयोजित की जाएगी।
ऑटो एक्सपो वेन्यू तक कैसे पहुंचे
इंडिया एक्सपो मार्ट दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और NCR के हिस्सों के साथ सड़क और मेट्रो रेल नेटवर्क से जुड़ा है। 8 लेन ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से मध्य दिल्ली, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से कनेक्टेड भी है। इसके साथ ही बाइ रोड भी यहां आ सकते हैं। दावा है कि यहां करीब 8,000 वाहन पार्क किए जा सकते हैं।
ऑटो एक्सपो की तारीख और समय
ऑटो एक्सपो अगले साल 2023 के पहले महीने जनवरी में 13 से 18 तारीख तक होगा। 14 और 15 जनवरी की सुबह 11 बजे से शाम 8 बजे तक, 16-17 जनवरी की सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक और 18 जनवरी को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक लोग यहां जा सकेंगे। शो बंद होने से एक घंटे पहले एंट्री बंद कर दी जाएगी। एग्जीबिशन हॉल में हर दिन शो बंद होने से 30 मिनट पहले बंद की जाएगी।
कौन-कौन की कंपनियां आएंगी
ऑटो एक्सपो, 2023 में कार और टू-व्हीलर की बड़ी रेंज पेश की जा सकती है। इस बार एक्सपो में Tata Motors, Maruti Suzuki, Hyundai, Mahindra, Toyota, Kia, MG, Renault और Nissan जैसी दिग्गज ऑटो निर्माता कंपनियां आ रही हैं। इसमें एक से बढ़कर एक शानदार कार मॉडल्स पेश की जाएंगी। इस एक्सपो में, Jaguar Land Rover, Mercedes-Benz,और BMW जैसे लग्जरी ब्रांड के आने की भी उम्मीद है।
धांसू फीचर्स, जबरदस्त मॉडल वाली ईवी कारें
ऑटो एक्सपो में कई बड़े ब्रांड और ईवी स्टार्टअप्स की बेहतरीन इलेक्ट्रिक कारें भी देखने को मिल सकती हैं। हीरो इलेक्ट्रिक, लॉग9 मटेरियल, ईएलमोटो, मैटर मोटरवर्क्स, बीवाईडी इंडिया, टॉर्क मोटर्स, ओकिनावा ऑटोटेक, सीई इंफो सिस्टम्स, सिब्रोस टेक्नोलॉजीज इंडिया, ओमजय ईवी, ऑटोलाइन ई-मोबिलिटी, हॉप इलेक्ट्रिक, डिवोट मोटर्स, एमटीए ई-मोबिलिटी, ग्रीव्स कॉटन और ओमेगा सेकी मोबिलिटी जैसे इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी टेक्नोलॉजी प्लेयर भी आ सकती हैं।
इसे भी पढ़ें
Tata Tiago EV vs Petrol : जानें कौन सा मॉडल बेस्ट, रेंज-माइलेज और फीचर्स किसका बेहतर
Year Ender 2022 : ये हैं इस साल की 5 बेस्ट सेलिंग MPV कार, Maruti Suzuki नंबर-वन