Indian Army के बेड़े में शामिल होगी Mahindra की यह SUV, इन 5 खूबियों की वजह से आर्मी ने दिया ऑर्डर

इंडियन आर्मी ने कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सॉन को भी हाल ही में अपने बेड़े में शामिल किया था। नेक्सॉन के इलेक्ट्रिक वर्जन का भी टाटा को आर्मी की तरफ से ऑर्डर मिला था। टाटा सफारी स्टॉर्म भी आर्मी के बेड़े में है। आर्मी में अभी तक मारुति सुजुकी की जिप्सी को भी कंटिन्यू किया जा रहा है। 
 

ऑटो डेस्क : देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV में से एक जल्द ही इंडियन आर्मी (Indian Army) के बेड़े में शामिल होने जा रही है। महिंद्रा (Mahindra) को आर्मी की तरफ से स्कॉर्पियो की 1470 यूनिट्स का ऑर्डर दिया है। इस बात की जानकारी महिंद्रा ने कंपनी के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर दी है। कंपनी ने अपने ट्वीट में बताया है कि आर्मी की तरफ से स्कॉर्पियो के क्लासिक मॉडल का उसे ऑर्डर मिला है। अब कंपनी आर्मी के लिए महिंद्रा स्कॉर्पियो का 4 व्हील ड्राइव वर्जन तैयार करेगी। 

इन फीचर्स से लैस होगी SUV
महिंद्रा ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि आर्मी की तरफ से जिन स्कॉर्पियों का ऑर्डर मिला है, उसमें क्या-क्या फीचर्स जोड़े जाएंगे लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये एसयूवी कुछ खूबियों से लैस हो सकती है.

Latest Videos

  1. महिंद्रा ने आर्मी के लिए स्पेशल डिजाइन स्कॉर्पियो के इंटीरियर में ग्रे और ब्लैक इंटीरियर का इस्तेमाल किया गया है।
  2. टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई फीचर्स कंपनी ने दिए हैं।
  3. आर्मी के हिसाब से इस एसयूवी को एडिशनल फीचर्स से भी लैस किया जाएगा।
  4. इस एसयूवी में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किए जाएंगे। पैनल्स भी बदले जाएंगे और इसे और भी मजबूत बनाया जाएगा।
  5. इस स्कॉर्पियो के पेंट कॉ‌म्बिनेशन में कुछ डिफरेंट भी देखने को मिलेगा।

ओल्ड मॉडल की खासियत
महिंद्रा ने आर्मी के लिए डिजाइन की गई स्कॉर्पियो के इंजन की ज्यादा जानकारी नहीं दी है। इसको लेकर खुलासा भी ज्यादा नहीं किया है। लेकिन अगर इस एसयूवी के ओल्ड मॉडल की बात करें तो इसमें 2.2 लीटर का 140 बीएचपी इंजन का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि आर्मी को जो स्कॉर्पियो दी जाएगी, वह मैनुअल ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ ही आएगी। नई क्लासिक स्कॉर्पियो में भी कंपनी 130 बीएचपी का 2.2 लीटर का इंजन दे रही है।

इसे भी पढ़ें
Auto Expo 2023 में पेश की गई बिना दरवाजे वाली कार, 500KM से ज्यादा की रेंज, लुक शानदार

6 सेकेंड में 100KM की रफ्तार पकड़ लेती है पहली हाइब्रिड SUV, ऑटो एक्सपो 2023 की 6 लग्जरी कारों की खूबियां


 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य