- Home
- Auto
- Automobile News
- Auto Expo 2023 में पेश की गई बिना दरवाजे वाली कार, 500KM से ज्यादा की रेंज, लुक शानदार
Auto Expo 2023 में पेश की गई बिना दरवाजे वाली कार, 500KM से ज्यादा की रेंज, लुक शानदार
- FB
- TW
- Linkdin
ऑटो एक्सपो में जब बिना दरवाजे वाली कार को लोगों ने देखा तो फोटो खिंचाने की होड़ मच गई। दिन भर फोटो क्लिक कराने का सिलसिला चलता रहा। यह कार बिल्कुल हटके है। इसका लुक मिलिट्री के जवानों की गाड़ी की तरह ही है।
कार मॉडल वर्तमान इस समय अपने शुरुआती दौर में है। इसे अभी तैयार किया जा रहा है। Defy की तरह ही इस वीर सैन्य SUV में डुअल-मोटर और AWD यानी ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है।
इस कार में 90kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। यह बैटरी पैक 402bhp की मैक्सिमम पॉवर और 620Nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकती है। जो इसे काफी पावरफुल बनाती है।
कार बनाने वाली कंपनी का कहना है कि इस सैन्य एसयूवी की रेंज काफी दमदार है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह कार 500 किलोमीटर से ज्यादा तक जा सकती है। कार की बैटरी लाइफ की बात करें तो यह 2,50,000 किलोमीटर है। इसका फास्ट चार्जर इसे 30 मिनट में ही 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज करने की क्षमता देता है।
कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 4.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटे की है। इस कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 234 मिमी है।
इसे भी पढ़ें
Auto Expo 2023 : पेट्रोल-डीजल से ही नहीं अल्टरनेट फ्यूल से भी चलती हैं टोयोटा की ये गाड़ियां, इंटीरियर और लुक
ऐसी-वैसी नहीं ये है इंडिया की पहली सोलर कार..250 किमी की रेंज, 45 मिनट धूप में रखिए, हो जाएगी फुल चार्ज