
ऑटो डेस्क : क्या आपके पास भी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कार है? अगर हां तो ये खबर आपके लिए ही है। भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने बुधवार को यह जानकारी दी है कि उसने अपनी 17,362 कारों को रिकॉल किया है। कंपनी ने तकनीकि खराबी की वजह से यह फैसला लिया है। कंपनी की तरफ से जो गाड़ियां वापस बुलाई गई हैं, उनमें 6 मॉडल शामिल हैं। रिकॉल की गई गाड़ियों में Alto K10, S-Presso, Eeco, Brezza, Baleno और Grand Vitara शामिल हैं। यह जानकारी कंपनी की ओर से रेगुलेटरी फाइलिंग में दी गई है।
मारुति की कारें क्यों रिकॉल की गईं
कंपनी की तरफ से जो जानकारी दी गई है, उसके मुताबिक, इन 6 मॉडलों में एयरबैग से जुड़ी खराबी हो सकती है। कंपनी रिकॉल के जरिए इस खराबी को दुरुस्त करेगी। ये सभी मॉडल 8 दिसंबर 2022 से 12 जनवरी, 2023 के बीच बनाए गए हैं। मारुति सुजुकी ने बताया है कि जिन भी गाड़ियों को रिकॉल किया गया है, उन्हें कंपनी के सर्विस सेंटर्स पर चेक किया जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो खराब एयरबैग कंट्रोलर हिस्से हो बदला जाएगा।
क्या फेल हो सकते हैं एयरबैग
ऐसी आशंका भी है कि इस खराबी की वजह से एक्सीडेंट के दौरान एयरबैग और सीट बेल्ट प्रेटेंसर फेल हो सकते हैं। कंपनी ने संदिग्ध वाहनों के कस्टमर्स को यह सलाह दी है कि जब तक प्रभावित हिस्से को बदल नहीं दिया जाता है, तब तक कार न चलाएं। वाहन मालिकों को मारुति की तरफ से यह मैसेज मिलेगा।
महंगी हो गई हैं मारुति की ये कारें
इधर, मारुति सुजुकी इंडिया ने पहले ही अपने सभी मॉडलों की गाड़ियां महंगी कर दी है। हर गाड़ी के दाम करीब 1.1 प्रतिशत बढ़ाए गए हैं। बता दें कि अप्रैल 2022 के बाद यह दूसरी बार हुआ है, जब कंपनी ने कारों के दाम बढ़ा दिए हैं। पिछले साल दिसंबर में कंपनी की तरफ से बताया गया था कि बढ़ती लागत के चलते वह अपने वाहनों के दाम बढ़ाएगी।
इसे भी पढ़ें
अब कार खरीदना हुआ महंगा, Maruti ने इन गाड़ियों के दाम बढ़ाएं, जानें कौन सी गाड़ी कितनी महंगी
Creta, Verna, i20...अब नहीं दिखाई देंगी, Hyundai बंद करने जा रही 11 Cars
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.