सावधान ! 'Maruti की ये कारें न चलाएं'..कंपनी कस्टमर्स को खुद भेज रही यह मैसेज, जानें क्यों

हाल ही में मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने सभी मॉडलों की गाड़ियां महंगी कर दी है। कंपनी ने हर गाड़ी के दाम करीब 1.1 प्रतिशत बढ़ा दिए हैं। अप्रैल, 2022 के बाद दूसरी बार गाड़ियों की कीमतों में इजाफा किया गया है। इसकी जानकारी कंपनी की तरफ से दिसंबर में ही दिया गया था।
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 18, 2023 6:32 AM IST

ऑटो डेस्क : क्या आपके पास भी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कार है? अगर हां तो ये खबर आपके लिए ही है। भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने बुधवार को यह जानकारी दी है कि उसने अपनी 17,362 कारों को रिकॉल किया है। कंपनी ने तकनीकि खराबी की वजह से यह फैसला लिया है। कंपनी की तरफ से जो गाड़ियां वापस बुलाई गई हैं, उनमें 6 मॉडल शामिल हैं। रिकॉल की गई गाड़ियों में Alto K10, S-Presso, Eeco, Brezza, Baleno और Grand Vitara शामिल हैं। यह जानकारी कंपनी की ओर से रेगुलेटरी फाइलिंग में दी गई है।

मारुति की कारें क्यों रिकॉल की गईं
कंपनी की तरफ से जो जानकारी दी गई है, उसके मुताबिक, इन 6 मॉडलों में एयरबैग से जुड़ी खराबी हो सकती है। कंपनी रिकॉल के जरिए इस खराबी को दुरुस्त करेगी। ये सभी मॉडल 8 दिसंबर 2022 से 12 जनवरी, 2023 के बीच बनाए गए हैं। मारुति सुजुकी ने बताया है कि जिन भी गाड़ियों को रिकॉल किया गया है, उन्हें कंपनी के सर्विस सेंटर्स पर चेक किया जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो खराब एयरबैग कंट्रोलर हिस्से हो बदला जाएगा। 

Latest Videos

क्या फेल हो सकते हैं एयरबैग
ऐसी आशंका भी है कि इस खराबी की वजह से एक्सीडेंट के दौरान एयरबैग और सीट बेल्ट प्रेटेंसर फेल हो सकते हैं। कंपनी ने संदिग्ध वाहनों के कस्टमर्स को यह सलाह दी है कि जब तक प्रभावित हिस्से को बदल नहीं दिया जाता है, तब तक कार न चलाएं। वाहन मालिकों को मारुति की तरफ से यह मैसेज मिलेगा।

महंगी हो गई हैं मारुति की ये कारें
इधर, मारुति सुजुकी इंडिया ने पहले ही अपने सभी मॉडलों की गाड़ियां महंगी कर दी है। हर गाड़ी के दाम करीब 1.1 प्रतिशत बढ़ाए गए हैं। बता दें कि अप्रैल 2022 के बाद यह दूसरी बार हुआ है, जब कंपनी ने कारों के दाम बढ़ा दिए हैं। पिछले साल दिसंबर में कंपनी की तरफ से बताया गया था कि बढ़ती लागत के चलते वह अपने वाहनों के दाम बढ़ाएगी। 

इसे भी पढ़ें
अब कार खरीदना हुआ महंगा, Maruti ने इन गाड़ियों के दाम बढ़ाएं, जानें कौन सी गाड़ी कितनी महंगी

Creta, Verna, i20...अब नहीं दिखाई देंगी, Hyundai बंद करने जा रही 11 Cars

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024