
ऑटो डेस्क : अब तक आपने बाइक को सड़कों पर फर्राटा भरते देंगी होंगी लेकिन अब जल्दी ही आसामान में उड़ने वाला बाइक (Flying Bike) आपको देखने को मिल जाएंगी। इसमें चौंकने वाली बात नहीं है। दुनिया की पहली उड़ने वाली बाइक की बुकिंग शुरू हो गई है। अमेरिकन एविएशन कंपनी जेटपैक ने बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। इस बाइक में 8 जेट इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह 30 मिनट में 96KM तक की सैर करा सकती है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल कि आखिर इस बाइक में ऐसी कौन सी टेक्नोलॉजी यूज की गई है, जो बाइक को ही हवा में उड़ा देती है। आइए जानते हैं..
फ्लाइंग बाइक की डिजाइन
शुरुआत में इस बाइक की डिजाइन में चार जेट इंजन का इस्तेमाल किया गया था, लेकिन फाइनल डिजाइन में जेट इंजन की संख्या बढ़ाकर 8 कर दी गई है। बाइक के चारों कोनों पर दो-दो जेट इंजन का इस्तेमाल होगा। इससे राइडर यानी बाइक को चलाने वाले की सेफ्टी हो सकेगी। यह बाइक 136 किलोग्राम तक के राइडर के साथ करीब 250 किलोग्राम तक का वजन ले जा सकेगी।
बाइक की टॉप स्पीड कितनी होगी
हवा में उड़ने वाली दुनिया की पहली मोटरसाइकिल की रफ्तार 250mph यानी 400 किमी/घंटा है। इसका मतलब इस स्पीड से यह हवा में उड़ सकेगी। लेकिन इस स्पीड के साथ हवा में उड़ना कोई आसान काम नहीं है। कंपनी का दावा है कि एक ट्रेंड पायलट इसे 16,000 फीट तक उड़ा सकता है।
हवा में फ्यूल खत्म हो जाए तो क्या होगा
सबसे बड़ा और अहम सवाल यह है कि अगर बाइक हवा में है और उसी समय फ्यूल खत्म हो जाए तो क्या होगा? ऐसी स्थिति में पायलट को सुरक्षित जमीन पर लाने के लिए एक पैराशूट की जरूरत होगी। हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
इस टेक्नोलॉजी से आसमान में उड़ेगी बाइक
बाइक को हवा में उड़ने के लिए फाइटर जेट में यूज होने वाली फ्लाई-बाय-वायर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसका कंट्रोल हैंडग्रिप में मौजूद बटनों से किया जाएगा। एक बटन टेक ऑफ और लैंड कराने और दूसरा ऊंचाई पर ले जाकर स्पीड देने के लिए दिया गया है।
उड़ते समय सामने घर या पेड़ आ जाए तो क्या होगा
पायलट की सेफ्टी का ध्यान रखते हुए कंपनी ने इस बाइक में कंट्रोलिंग यूनिट में सेंसर का इस्तेमाल किया है। हवा में उड़ने के दौरान बाइक के रास्ते में कोई इमारत, पेड़ या कोई ऐसी चीज, जिससे टकराने का खतरा रहता है, अगर वह आ जाए तो यह ऑटोमैटिक तौर से टकराने से बचाने में मदद करेगी।
होश उड़ा देगी कीमत
इस बाइक का निर्माण जेटपैक एविएशन कंपनी कर रही है। इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। कंपनी की तरफ से बाइक की शुरुआती कीमत 3.15 करोड़ रुपए रखी गई है। इस बाइक के अगले दो-तीन सालों में मार्केट में आने की उम्मीद है।
इसे भी पढ़ें
आ रही है उड़ने वाली कार : 240 किसी की स्पीड, 400KM की रेंज, बिना पेट्रोल-डीजल आसमान की सैर
घर में खड़ी साइकिल को भी इलेक्ट्रिक बना देगा ये जुगाड़, 25kmph की देगी स्पीड
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.