400 टोयोटा फॉर्च्यूनर से भी महंगी है ये कार, कीमत होश न उड़ा दे तो कहना

इस कार में 6.7-L पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। सिर्फ 5 सेकेंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार यह कार पकड़ सकती है। कार की लंबाई 19 फीट, चौड़ाई 6.7 फीट और ऊंचाई 5.2 फीट है। 6 मीटर लंबी ग्रैंड टूरर यह कार फोर सीटर है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 1, 2023 3:46 PM IST

ऑटो डेस्क : क्या आप दुनिया की सबसे महंगी कार के बारें में जानते हैं? अगर नहीं तो अंदाजा लगाइए कि इसकी कीमत कितनी हो सकती है। चलिए हम बता देते हैं दुनिया की सबसे महंगी लग्जरी कार रोल्स रॉयस की Rolls-Royce Boat Tail है। इसकी कीमत करीब 206 करोड़ रुपए है। इस कार में ऐसे-ऐसे फीचर्स हैं कि आप कल्पना भी नहीं कर सकते। आइए जानते हैं इस कार के बारें में हर वो चीज जो इसे बेहद ही खास बनाती है..

कमाल का फीचर्स
6 मीटर लंबी ग्रैंड टूरर यह कार फोर सीटर है। इसमें कैनोपी रूफ और पीछे की तरफ एक 'होस्टिंग सूट' की सुविधा है। इस लग्जरी कार के फीचर्स कमाल के हैं। यह कार लिमिटेड यूनिट के साथ मौजूद है। इसके सिर्फ तीन यूनिट ही अब तक बने हैं। स्विट्जरलैंड की मशहूर घड़ी निर्माता कंपनी House of Bovet की खास वॉच भी इस कार में दी गई है।

Latest Videos

स्पेशल है ये कार
इस कार में 6.7-L पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। सिर्फ 5 सेकेंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार यह कार पकड़ सकती है। कार की लंबाई 19 फीट, चौड़ाई 6.7 फीट और ऊंचाई 5.2 फीट है। इसकी यही खासियत इसे खास बनाता है।

जब चाहें तो रेस्टोरेंट बना लें
इस कार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप इसे जहां चाहे, वहां उसके पिछले हिस्से को पिकनिक टेबल में कंवर्ट कर सकते हैं। जिसमें डिनर सेट से चेयर, शैंपेन फ्रीजर, कटलरी, ओवन जैसी कई सुविधाएं मौजूद है। इसे अपनी सहूलियत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं। 

रोल्स रॉयस बोट टेल कीमत
Rolls-Royce Boat Tail के कीमत की बात करें तो 20 मिलियन पाउंड यानी 200 करोड़ से भी ज्यादा में इसे खरीद सकते हैं। ये भारत में कार की कीमत है। यानी इस कीमत में अगर आप चाहे तो एसयूवी कार टोयोटा फॉर्च्यूनर के 400 से ज्यादा टॉप मॉडल्स खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़ें
जनवरी 2023 में आ रही है एक से बढ़कर एक धांसू कार, फीचर्स, रेंज, प्राइज, लुक सब जानदार

आ रही है उड़ने वाली कार : 240 किसी की स्पीड, 400KM की रेंज, बिना पेट्रोल-डीजल आसमान की सैर

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता