बजाज ऑटो ने सीटी, प्लेटिना का बीएस-6 संस्करण उतारा

सार

प्लेटिना की इलेक्ट्रिक स्टार्ट 100 सीसी वाले बीएस-6 संस्करण की शोरूम में कीमत 54,797 रुपये है, जो कि बीएस-4 संस्करण से 6,368 रुपये महंगी है।

नई दिल्ली. बजाज ऑटो ने बयान में कहा कि बीएस-6 नियमों की अनुपालन वाली सीटी और प्लेटिना इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन (ईआई) प्रणाली से लैस है। कंपनी के शोध एवं विकास (आरएंडडी) केंद्र ने दिग्गज कलपुर्जा विनिर्माताओं के साथ मिलकर इसे तैयार किया है।

इसमें कहा गया है कि बीएस-6 इंजन वाली बजाज सीटी 100सीसी और 110सीसी में आएगी। इसकी शुरुआती कीमत 40,794 रुपये है।

Latest Videos

प्लेटिना की कीमत 47,264 रुपये से शुरू

इसी प्रकार, प्लेटिना भी दो संस्करण 100सीसी और 110सीसी में आएगी। इसकी कीमत 47,264 रुपये से शुरू है। प्लेटिना की इलेक्ट्रिक स्टार्ट 100 सीसी वाले बीएस-6 संस्करण की शोरूम में कीमत 54,797 रुपये है, जो कि बीएस-4 संस्करण से 6,368 रुपये महंगी है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Act पर West Bengal के Murshidabad में अब तक जल रही हिंसा की आग, Locals ने क्या बताया?
पहले राणा सांगा अब करणी सेना... ये क्या बोल गए सपा नेता रामजी लाल सुमन । Agra Karni Sena