प्लेटिना की इलेक्ट्रिक स्टार्ट 100 सीसी वाले बीएस-6 संस्करण की शोरूम में कीमत 54,797 रुपये है, जो कि बीएस-4 संस्करण से 6,368 रुपये महंगी है।
नई दिल्ली. बजाज ऑटो ने बयान में कहा कि बीएस-6 नियमों की अनुपालन वाली सीटी और प्लेटिना इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन (ईआई) प्रणाली से लैस है। कंपनी के शोध एवं विकास (आरएंडडी) केंद्र ने दिग्गज कलपुर्जा विनिर्माताओं के साथ मिलकर इसे तैयार किया है।
इसमें कहा गया है कि बीएस-6 इंजन वाली बजाज सीटी 100सीसी और 110सीसी में आएगी। इसकी शुरुआती कीमत 40,794 रुपये है।
प्लेटिना की कीमत 47,264 रुपये से शुरू
इसी प्रकार, प्लेटिना भी दो संस्करण 100सीसी और 110सीसी में आएगी। इसकी कीमत 47,264 रुपये से शुरू है। प्लेटिना की इलेक्ट्रिक स्टार्ट 100 सीसी वाले बीएस-6 संस्करण की शोरूम में कीमत 54,797 रुपये है, जो कि बीएस-4 संस्करण से 6,368 रुपये महंगी है।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)