ये है बजाज ऑटो की 250 सीसी की डॉमिनार, आम नहीं बेहद खास है इसकी कीमत

सार

दोपहिया वाहन कंपनी बजाज ऑटो ने बुधवार को 250 सीसी इंजन क्षमता वाली डॉमिनार स्पोर्ट्स ट्यूरर पेश की। दिल्ली के शोरूम में इसकी कीमत 1.6 लाख रुपये से शुरू की है।

नई दिल्ली। दोपहिया वाहन कंपनी बजाज ऑटो ने बुधवार को 250 सीसी इंजन क्षमता वाली डॉमिनार स्पोर्ट्स ट्यूरर पेश की। दिल्ली के शोरूम में इसकी कीमत 1.6 लाख रुपये से शुरू की है।

बजाज ऑटो ने एक बयान में कहा कि डॉमिनार 250 में 248.8 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन होगा।

Latest Videos

कंपनी के अध्यक्ष (मोटरसाइकिल) सारंग कांडे ने कहा, ‘‘डॉमिनार 250 पर्यटन की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए एक आदर्श मोटरसाइकिल होगी।’’

कंपनी ने कहा कि डॉमिनार 250 बीएस-6 मानकों के अनुरूप है। यह देशभर के कंपनी डीलरों पर उपलब्ध होगी।

(ये खबर पीटीआई/भाषा की है। हिन्दी एशियानेट न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Act को लेकर कुलबुला रहे लोगों को Arif Mohammed Khan ने दी कड़वी नसीहत
Donald Trump के Tariffs से India पर क्या पड़ेगा प्रभाव, Economist वेद जैन ने दी जानकारी