बड़े डिजाइन अपडेट और शानदार लुक के साथ इंडिया में लॉन्च हुई 2022 KTM RC390, कीमत 3.14 लाख रुपए से शुरू

2022 KTM RC 390 Launched: 2022 KTM RC390 स्पोर्ट्स बाइक को इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है। इसमें डिजाइन अपडेट के अलावा एक नया टीसीएस (ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम), फीचर दिया गया है। बाइक 6-स्पीड गियरबॉक्स स्लिपर क्लच और क्विकशिफ्टर के साथ आती है। इंडिया में इसकी कीमत 3.14 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

Anand Pandey | Published : May 8, 2022 7:02 AM IST

ऑटो डेस्क. बजाज ऑटो ने शनिवार को भारतीय बाजार में नई 2022 केटीएम आरसी 390 (2022 KTM RC390) को लॉन्च करने की घोषणा की। नई स्पोर्ट बाइक की कीमत 3.14 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। अपडेट की गई मोटरसाइकिल नई स्टाइलिंग के साथ-साथ अधिक परफॉरमेंस का वादा करती है। यह न्यू आरसी 390 को ड्यूक 390 और एडीवी 390 के बीच रखता है। तीनों मोटरसाइकिलों के बीच लगभग 20 हज़ार रुपए  का अंतर है। 

2022 KTM RC390 की डिजाइन 

Latest Videos

2022 के लिए, नई RC390 को कई बड़े स्टाइल अपडेट दिए गए हैं। एलईडी लाइटिंग के साथ बिल्कुल नया फ्रंट हेडलैंप है। नया हेडलैम्प एलईडी इंडिकेटर से घिरा हुआ है, जबकि पहले इंडिकेटर रियरव्यू मिरर के ऊपर रखे गए थे। रिकॉर्ड के लिए, ये पहले लॉन्च की गई नई-जीन RC200 स्पोर्ट बाइक के समान डिज़ाइन अपडेट हैं। इसके अलावा बाइक को साइड फेयरिंग के लिए नया पेंट स्कीम और डिजाइन भी दिया गया है। इसमें 13.7-लीटर फ्यूल टैंक के साथ-साथ रिडिजाइन किए गए टेल सेक्शन के साथ-साथ साइड-स्लंग एग्जॉस्ट भी मिलता है। फ्रंट ब्रेक 320mm सिंगल फोर-पिस्टन रेडियल फिक्स्ड कॉलिपर है, जबकि रियर में 230mm सिंगल-पिस्टन फ्लोटिंग कॉलिपर ब्रेकिंग ड्यूटी संभालता है। बाइक ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ भी आती है।

2022 KTM RC390 की फीचर्स 

नई RC390 को भी नई सुविधाओं के साथ ऑनलाइन लिस्ट किया गया है जैसा कि वैश्विक मॉडल पर देखा गया है। इसमें एक नया टीसीएस (ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम), कॉर्नरिंग एबीएस, एक क्विकशिफ्टर, एक टीएफटी-डिस्प्ले, और मल्टीफंक्शन स्विचगियर भी शामिल है जो नए 390 एडवेंचर और 390 ड्यूक पर भी मिलता है। इंजन की बात करें तो, यह बीएस 6-373cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन को मौजूदा मॉडल पर पाया जाता है। यह इंजन सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है और 9,000rpm पर अधिकतम 42.9bhp की पावर और 7,000rpm पर 37Nm का पीक टॉर्क देता है। बाइक 6-स्पीड गियरबॉक्स स्लिपर क्लच और क्विकशिफ्टर से लैस है। 

ये भी पढ़ें-
कार के सिंगल डिजिट नंबर प्लेट के लिए दिए 70 करोड़ रुपए, बृजमोहन ने 15.44 लाख में खरीदी थी स्कूटर की नंबर प्लेट
RRR के डायरेक्टर राजामौली ने खरीदी वॉल्वो की लग्जरी कार, कीमत इतनी कि आम आदमी खरीद ले घर

Share this article
click me!

Latest Videos

स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath