Honda Activa Finance: सिर्फ ₹5 हजार डाउन पेमेंट पर खरीदें ये स्कूटर, मिलेगा 59 का माइलेज और धांसू फीचर्स

Published : Aug 17, 2025, 12:58 PM IST
Honda Activa

सार

Honda Activa Finance Plans: होंडा एक्टिवा स्कूटर को फाइनेंस पर खरीदने के लिए आपका क्रेडिट रिकॉर्ड बेहतर होना जरूरी है। इस स्कूटर को आप 5 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी खरीद सकते हैं। बचे हुए अमाउंट की लोन के रूप में लेना होगा। 

DID YOU KNOW ?
1958 में आया पहला स्कूटर
होंडा मोटर्स ने साल 1958 में Super Cub नाम से पहला स्‍कूटर लॉन्‍च किया था। इस स्कूटर ने सड़कों पर जमकर धमाल मचाया था।

Honda Activa Finance Plans: अगर आप भी डेली कॉलेज और दफ्तर जाने के लिए एक सस्ता कर मजबूत स्कूटर लेने का प्लान बना रहे हैं, तो होंडा एक्टिवा (Honda Activa) बेस्ट चॉइस बन सकता है। इस स्कूटर में सबसे खास बात यह है कि यह ग्राहकों का भरोसा जीतने, दमदार माइलेज देने और परफॉर्मेंस दिखाने में सबसे आगे है। इस स्कूटर के इस्तेमाल के बाद आप 'पैसा वसूल' वाला फील ले सकते हैं। चलिए अब हम आपको इस स्कूटर की ऑन रोड प्राइस और EMI प्लान के बारे में डिटेल्स में बताते हैं।

Honda Activa की कीमत दिल्ली में कितनी है?

होंडा एक्टिवा स्कूटर की कीमत 95,000 रुपए (दिल्ली, एक्स शोरूम) से शुरू होती है। इस स्कूटर में एक्स शोरूम प्राइस के अलावा इंश्योरेंस और आरटीओ के लिए अलग से चार्ज देना पड़ेगा। आपकी इस बात का भी ध्यान देना होगा, कि यह कीमत वेरिएंट और डीलरशिप के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है।।

Honda Activa लेने के लिए कितना डाउन पेमेंट देना होगा?

होंडा कंपनी की इस लाजवाब स्कूटर को घर लाने के लिए आप फाइनेंस का ऑप्शन लेना चाहते हैं, तो उसके लिए मिनिमम 5,000 रुपए डाउन पेमेंट करना होगा। उसके बाद बाकी बचे पैसे को लोन के रूप में लेना पड़ेगा। ध्यान दें, कि आपका पहले से क्रेडिट स्कोर बेहतर हो। यदि सब सही होने पर लोन राशि 9 प्रतिशत ब्याज दर पर 36 महीने (3 साल) के टेन्योर पर मिलता है, तो आपकी मंथली EMI 3,000 रुपए बनेगी। इतना अमाउंट आपको हर महीने (जहां से लोन लिए उस बैंक को) देना होगा।

ये भी पढ़ें- Ola ने लाया एक ऐसा ई-स्कूटर जिसकी 5 खासियत देख चौंक जाएंगे आप

Honda Activa में कितना पावरफुल इंजन मिलता है?

होंडा एक्टिवा में 109.51सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड, और स्ट्रोक इंजन लगाया गया है। यह अब OBD2B उत्सर्जन मानकों के स्टैंडर्ड है। इस इंजन के अंदर 7.9PS पावर और 9.05nm टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता है। ऐसे में लॉन्ग ड्राइव के लिए भी यह स्कूटर बेस्ट चॉइस बन सकता है।

Honda Activa कितना kmpl माइलेज देता है?

कंपनी दावा करती है, कि होंडा एक्टिवा स्कूटर 59.8 kmpl माइलेज देने की क्षमता रखती है। इसके अलावा इसका 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक और 1.3 लीटर रिजर्व लॉन्ग राइड के लिए शानदार हो सकता है। एक्टिवा दमदार माइलेज के साथ रोजान राइड के लिए एक आइडियल स्कूटर माना जाता है।

Honda Activa में क्या-क्या फीचर्स मिलते हैं?

होंडा एक्टिवा स्कूटर में 4.2 इंच TFT डिस्प्ले (ट्रिप मीटर के साथ), ओडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टीविटी, रियल टाइम माइलेज, डिस्टेंस टू एम्प्टी और इको इंडिकेटर, टाइप सी यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, साइलेंट स्टार्ट स्विच, 3 स्टेप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, एलईडी हैंडलैंप और 18 लीटर अंडर सीट स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलेंगे।

ये भी पढ़ें- Ola और Bajaj को धूल चटाकर TVS iQube बना देश का नंबर-1 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें Ather और Bajaj का हाल

डिस्क्लेमर: इस स्कूटर की कीमत आपके शहर के हिसाब से अलग-अलग भी हो सकती है। फाइनेंस पर खरीदने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर काफी निर्भर करता है। विशेष जानकारी के लिए नजदीकी होंडा शोरूम या ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पता करें।

PREV

Bikes news in Hindi: Read latest bike launches news, bike reviews, specifications, features & bike price news - Asianet News Hindi

Read more Articles on

Recommended Stories

KTM 390 Adventure Offer: कस्टमर को कंपनी दे रही जबरदस्त न्यू ईयर सरप्राइज
Royal Enfield की इन पॉपुलर बुलेट्स की कीमतों में इजाफा, ये है वजह