
Honda Activa Finance Plans: अगर आप भी डेली कॉलेज और दफ्तर जाने के लिए एक सस्ता कर मजबूत स्कूटर लेने का प्लान बना रहे हैं, तो होंडा एक्टिवा (Honda Activa) बेस्ट चॉइस बन सकता है। इस स्कूटर में सबसे खास बात यह है कि यह ग्राहकों का भरोसा जीतने, दमदार माइलेज देने और परफॉर्मेंस दिखाने में सबसे आगे है। इस स्कूटर के इस्तेमाल के बाद आप 'पैसा वसूल' वाला फील ले सकते हैं। चलिए अब हम आपको इस स्कूटर की ऑन रोड प्राइस और EMI प्लान के बारे में डिटेल्स में बताते हैं।
होंडा एक्टिवा स्कूटर की कीमत 95,000 रुपए (दिल्ली, एक्स शोरूम) से शुरू होती है। इस स्कूटर में एक्स शोरूम प्राइस के अलावा इंश्योरेंस और आरटीओ के लिए अलग से चार्ज देना पड़ेगा। आपकी इस बात का भी ध्यान देना होगा, कि यह कीमत वेरिएंट और डीलरशिप के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है।।
होंडा कंपनी की इस लाजवाब स्कूटर को घर लाने के लिए आप फाइनेंस का ऑप्शन लेना चाहते हैं, तो उसके लिए मिनिमम 5,000 रुपए डाउन पेमेंट करना होगा। उसके बाद बाकी बचे पैसे को लोन के रूप में लेना पड़ेगा। ध्यान दें, कि आपका पहले से क्रेडिट स्कोर बेहतर हो। यदि सब सही होने पर लोन राशि 9 प्रतिशत ब्याज दर पर 36 महीने (3 साल) के टेन्योर पर मिलता है, तो आपकी मंथली EMI 3,000 रुपए बनेगी। इतना अमाउंट आपको हर महीने (जहां से लोन लिए उस बैंक को) देना होगा।
ये भी पढ़ें- Ola ने लाया एक ऐसा ई-स्कूटर जिसकी 5 खासियत देख चौंक जाएंगे आप
होंडा एक्टिवा में 109.51सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड, और स्ट्रोक इंजन लगाया गया है। यह अब OBD2B उत्सर्जन मानकों के स्टैंडर्ड है। इस इंजन के अंदर 7.9PS पावर और 9.05nm टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता है। ऐसे में लॉन्ग ड्राइव के लिए भी यह स्कूटर बेस्ट चॉइस बन सकता है।
कंपनी दावा करती है, कि होंडा एक्टिवा स्कूटर 59.8 kmpl माइलेज देने की क्षमता रखती है। इसके अलावा इसका 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक और 1.3 लीटर रिजर्व लॉन्ग राइड के लिए शानदार हो सकता है। एक्टिवा दमदार माइलेज के साथ रोजान राइड के लिए एक आइडियल स्कूटर माना जाता है।
होंडा एक्टिवा स्कूटर में 4.2 इंच TFT डिस्प्ले (ट्रिप मीटर के साथ), ओडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टीविटी, रियल टाइम माइलेज, डिस्टेंस टू एम्प्टी और इको इंडिकेटर, टाइप सी यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, साइलेंट स्टार्ट स्विच, 3 स्टेप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, एलईडी हैंडलैंप और 18 लीटर अंडर सीट स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलेंगे।
ये भी पढ़ें- Ola और Bajaj को धूल चटाकर TVS iQube बना देश का नंबर-1 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें Ather और Bajaj का हाल
डिस्क्लेमर: इस स्कूटर की कीमत आपके शहर के हिसाब से अलग-अलग भी हो सकती है। फाइनेंस पर खरीदने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर काफी निर्भर करता है। विशेष जानकारी के लिए नजदीकी होंडा शोरूम या ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पता करें।