Ola S1 Pro Sports: ओला कंपनी ने न्यू फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 प्रो स्पोर्ट को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इसमें धांसू बैटरी लगाई गई है। यह सिर्फ 2 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। इसमें कैमरा सेटअप भी मिलेगा।
ऑटो डेस्क: इंडिया में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ती जा रही। इसी बीच ओला कंपनी ने तमिलनाडु स्थित प्लांट में संकल्प प्रोग्राम के दौरान नया फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 प्रो स्पोर्ट लॉन्च किया है। यह स्कूटर युवाओं और डेली ड्राइव करने वालों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। एस1 प्रो स्मार्ट लाइनअप में एक स्पोर्ट फोकस्ड वेरिएंट के रूप में लाया गया है। इसमें 13 kW फेराइट मोटर लगी हुई है। अगर आप भी ऐसी ही एक शानदार ई स्कूटर की तलाश कर रहे हैं, तो आइए इसके 4 लाजवाब फीचर्स के बारे में हम आपको बताते हैं।
Ola S1 Pro Sports की कीमत कितनी है?
ओला एस1 प्रो के नए मॉडल की कीमत पर सबसे पहले नजर डालते हैं। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,49,999 रुपए तय की है। इंश्योरेंस और RTO के लिए आपको अलग से चार्ज देने पड़ेंगे। इसके अलावा बुकिंग करने के लिए आप 999 रुपए भी दे सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी कंपनी जनवरी 2026 में स्टार्ट करेगी।
Ola S1 Pro Sports का बैटरी और रेंज कैसी है?
ओला एस1 प्रो स्पोर्ट की नई फेराइट मोटर 16 kW पिक आउटपुट और 71 nm टॉर्क जनरेट करता है, जिसे 4680 सेल वाले 5.8kWh बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है। ओला कंपनी यह दावा कर रही है कि यह स्कूटर 152 kmph की टॉप स्पीड पर चल सकता है। इसके अलावा 2 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ्तार पकड़ सकता है। कंपनी के दावे के मुताबिक, इसकी IDC रेंज 320 किलोमीटर तक है।
ये भी पढ़ें- Ather Rizta की वो 5 खास बातें जो खरीदने से पहले आपको जाननी ही चाहिए
Ola S1 Pro Sports का डिजाइन कैसा है?
ओला एस1 प्रो स्पोर्ट के डिजाइन की बात करें, तो इसमें शार्प एयरोडायनेमिक रूप से अनुकूलित बॉडीवर्क, स्मॉल विंडस्क्रीन, कार्बन फाइबर फ्रंट फेंडर और ग्रैब रेल के साथ एक्स्ट्रा आराम के लिए रिवाइज फोम वाली न्यू डिजाइन की गई सीट शामिल है। लाइटिंग सेटअप ऑल एलईडी है, जिसमें बेहतर विजिबिलिटी के लिए न्यू डे-टाइम रनिंग लाइट लगाई है।
Ola S1 Pro Sports का सस्पेंशन सेटअप कैसा है?
Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर का सस्पेंशन सेटअप बेहद शानदार है। इसमें एक टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और एक प्रीलोड एडजेस्टेबल रियर मोनोशॉक है, जिसके सिरों पर डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसमें चौड़े प्रोफाइल वाले टायर्स वाला 14 इंच का फ्रंट अलॉय व्हील्स है। इसके अलावा इसमें अंडर सीट 34 L स्टोरेज है और सीट की ऊंचाई 791mm है।
Ola S1 Pro Sports में पैकेज क्या मिलेंगे?
अब इस गाड़ी के पैकेज पर बात करते हैं। इसके ADAS पैकेज में टक्कर को लेकर अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन और स्पीडिंग अलर्ट सिस्टम शामिल हैं। इसमें रियर में लगा कैमरा डैशकैम की तरह कार्य करता है, राइड रिकॉर्ड कर सकता है और चोरी की घटनाओं का फुल रिकॉर्ड कर सकता है।
ये भी पढ़ें- Ola और Bajaj को धूल चटाकर TVS iQube बना देश का नंबर-1 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें Ather और Bajaj का हाल
डिसक्लेमर: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में हमने जानकारी अलग-अलग प्लेटफॉर्म और सोर्स से प्राप्त की है। इसकी कीमत लोकेशन और डीलरशिप के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। विशेष जानकारी के लिए निजी ओला शोरूम या ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
