
ऑटोमोबाइल डेस्क: भारतीय बाजारों में इस समय इलेक्ट्रिक स्कूटरों कि मांग काफी अधिक बढ़ गई है। ओला, एथर से लेकर टीवीएस जैसी कम्पनियां लॉन्ग रेंज वाला स्कूटर मार्केट में लॉन्च कर रही हैं। अगर आप एक स्टाइलिश, कम खर्चीला और फैमिली फ्रेंडली स्कूटर लेने की सोच रहे हैं, तो Ather Rizta आपके लिए एक बेस्ट चॉइस बन सकता है। यह स्कूटर बड़ी सीट, जबरदस्त स्पेस और एडवांस फीचर्स के लिए मार्केट में पॉपुलर है। इस गाड़ी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1 लाख 15 हजार रुपए है। इसे आप 10 हजार रुपए के डाउनपेमेंट पर भी खरीद सकते। आइए इसके बारे में हम आपको बताते हैं।
Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर की दिल्ली में कीमत 1 लाख 22 हजार (ऑन रोड) है। इसमें इंश्योरेंस और आरटीओ भी शामिल हैं। ऐसे में इसे आप 10 हजार रुपए डाउनपेमेंट करके फाइनेंस पर खरीदना चाहते हैं, तो उसकी सुविधा भी मिल जाएगी। बाकी बचे हुए रकम को आप लोन के रूप में ले सकते हैं। इसके लिए आपका क्रेडिट रिकॉर्ड बेहतर होना चाहिए। यदि आपको फाइनेंशियल बैंक 1 लाख 12 हजार रुपए का लोन 9 प्रतिशत ब्याज दर पर देती है, तो आपको मंथली EMI 4 हजार रुपए के आसपास बनेगी। वहीं, कुल ब्याज के रूप में आपको 30 हजार रुपए अधिक देने पड़ेंगे।
Ather Rizta स्कूटर अपने एडवांस फीचर्स के लिए जाना जाता है। कंपनी ने इस स्कूटर में 7 इंच कलर टीएफटी डिस्प्ले लगाया है, जो ब्ल्यूटूथ, नेविगेशन और स्मार्ट कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा यह डिस्प्ले वॉट्सऐप नोटिफिकेशन और लाइव लोकेशन ट्रैकिंग की जानकारी भी आसानी से दे सकता है।
ये भी पढ़ें- गरीबों के लिए लॉन्च हुआ देश का सबसे सस्ता e-Scooter, मिलेगा क्रूज कंट्रोल सिस्टम... कीमत सिर्फ इतनी
अन्य फीचर्स के रूप में Ather Rizta स्कूटर में आपको मल्टी डिवाइस चार्जर, मैजिक ट्विस्ट और 16 लीटर स्टोरेज स्पेस मिलता है। इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) लगा हुआ है, जो राइडर की सुरक्षा को बढ़ाता है।
Ather Rizta दो बैटरी पैक के साथ मार्केट में उपलब्ध है। इस स्कूटर में 2.9kWh बैटरी और 3.7kWh बैटरी लगाई गई है, जो 123 किलोमीटर और 160 किलोमीटर रेंज देती है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 80 kmph है। सिर्फ 4.7 सेकंड में यह स्कूटर 0 से 40 kmph की रफ्तार पकड़ लेता है। इसके अलावा स्कूटर की ग्रेडीबलिटी 15 डिग्री है, जिससे ढलान वाली सड़कों पर भी आसानी से यह चल सकता है।
ये भी पढ़ें- 349cc इंजन... बेहतरीन कलर! नए अवतार में लॉन्च हुई Hunter 350 बाइक, इतनी है कीमत