Ather Rizta S vs TVS iQube ST: कौन-सा इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स, रेंज और कीमत में सबसे आगे?

Published : Aug 14, 2025, 05:51 PM IST
TVS iQube ST vs Ather Rizta S

सार

Ather Rizta S vs TVS iQube ST: टीवीएस और एथर की इलेक्ट्रिक स्कूटर इस समय मार्केट में दनादन बिक रही है। इसमें नए जमाने के मॉडर्न टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स देखने को मिलते हैं। दोनों की बैटरी और रेंज जबरदस्त है। कीमत में भी दोनों आगे-पीछे है। 

ऑटो डेस्क: इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड काफी अधिक बढ़ गई है। TVS iQube ST और Ather Rizta S स्कूटर इस समय मार्केट में धूम मचा रहा है। दोनों कम्पनियां एक-दूसरे को टक्कर दे रही हैं। अगर आप भी दोनों में से किसी एक को लेने में कंफ्यूज हो रहे हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आइए हम आपको बताते हैं कि दोनों में कौन ज्यादा पावरफुल है। इसके अलावा यह भी जानेंगे, कि किस स्कूटर की कीमत सबसे अधिक है।

Ather Rizta S vs TVS iQube ST बैटरी कंपेरिजन

TVS iQube ST: टीवीएस कंपनी ने अपने iQube ST इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो बैटरी विकल्प दिया है। इसके अलावा यह स्कूटर BLDC Hub माउंट मोटर भी लगा हुआ है। यह बैटरी 4.4 kW पिक पावर जेनरेट करती है। इतना ही नहीं यह 140 nm का पिक टॉर्क देता है। यह IP67 रेटिंग के साथ आती है। इसमें आपको 3.5kWh वाली बैटरी लगाई गई है। इस वेरिएंट को 0 से 80 प्रतिशत चार्ज करने में करीब 3 घंटे लगते हैं। कंपनी इस स्कूटर का रेंज 145 KM क्लेम्ड करती है।

Ather Rizta S: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.7kWh की बैटरी लगाई जाती है। इस बैटरी के साथ गाड़ी को सिंगल चार्ज में 159 KM तक रेंज मिल सकती है। इसके अलावा इस बैटरी को चार्ज करने में साढ़े चार घंटे का समय लगता है। इस गाड़ी की टॉप स्पीड 80 kmph है। इसमें IP66 रेटिंग और IP67 रेटिंग वाली बैटरी मिलती है।

ये भी पढ़ें- TVS Raider 125 की वो 5 खूबियां जिसे देख डोल जाएगा आपका दिल

Ather Rizta S vs TVS iQube ST फीचर्स कंपेरिजन

TVS iQube ST: इस स्कूटर में 17.79CM फुल कलर TFT डिस्प्ले मिलता है, जो टचस्क्रीन है। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ कनेक्टीविटी, टर्न बाय टर्न नेवीगेशन, LED हेडलाइट्स, पार्किंग एसिस्ट, 32L अंडरसीट स्टोरेज और म्यूजिक कंट्रोल सिस्टम मिलेंगे।

Ather Rizta S: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7 इंच डिस्प्ले, टर्न बाय टर्न नेवीगेशन, ESS, टो और थेप्ट अलर्ट, फॉल सेफ, फाउंड माई स्कूटर, OTA अपडेट्स, ऑटो होल्ड और 34 L अंडरसीट स्टोरेज और फ्रंट स्टोरेज मिलते हैं।

Ather Rizta S vs TVS iQube ST कीमत कंपेरिजन

TVS iQube ST: इस स्कूटर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,35,663 रुपए है। हालांकि, शहरों और डीलरशिप के हिसाब से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ऊपर-नीचे हो सकती है। इसमें आरटीओ और इन्श्योरेंस चार्ज अलग से लगेंगे।

Ather Rizta S: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,37,047 रूपए (एक्स शोरूम) है। इंश्योरेंस और आरटीओ के लिए आपको अलग से चार्ज देने पड़ेंगे। हालांकि, शहरों और डीलरशिप के हिसाब से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ऊपर-नीचे हो सकती है।

ये भी पढ़ें- Kinetic DX vs Honda Activa E: कौन-सा स्कूटर कहलाता है रोड का राजा? खरीदने से पहले देख लें 4 धांसू फीचर्स

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

मोस्ट अवेटेड BMW F 450 GS जानें कब होगी भारत में लॉन्च?
स्वागत नहीं करोगे हमारा! भारत आ रही Royal Enfield की 4 दमदार बाइक्स