Kinetic DX vs Honda Activa E: कौन-सा स्कूटर कहलाता है रोड का राजा? खरीदने से पहले देख लें 4 धांसू फीचर्स

Published : Aug 13, 2025, 04:20 PM IST
Kinetic DX vs Honda Activa e Scooter

सार

Kinetic DX vs Honda Activa e-Scooter: अगर आप एक जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते हैं, तो आज हम आपको होंडा और काइनेटिक कंपनी की धांसू गाड़ी के बारे में बताएंगे। काइनेटिक ने हाल ही में एक स्कूटर लॉन्च किया है, जिसकी टक्कर होंडा एक्टिवा से होती है। 

Kinetic DX vs Honda Activa e-Scooter: काइटेनिक कंपनी ने धमाकेदार कमबैक करते हुए हाल ही में एक जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में लॉन्च किया है। स्कूटर का नाम Kinetic DX रखा गया है। इंडियन मार्केट में इस स्कूटर की सीधी टक्कर Honda Activa e-Scooter से हो रही है। चलिए जानते हैं, कि आपके लिए कौन सबसे बेस्ट चॉइस बन सकता है।

Kinetic DX इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत

Kinetic DX इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1 लाख 11 हजार रुपए है और यह 1 लाख 17 हजार रुपए तक जाती है। इसका DX+ वेरिएंट लेने के लिए आपको अधिक पैसे खर्चे करने होंगे।

Honda Activa इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत

Honda Activa इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.17 लाख रुपए है। यह स्कूटर Kinetic की DX+ वेरिएंट को कीमत के मामले में टक्कर दे रही है। हालांकि, शहरों के हिसाब से कीमत अलग-अलग भी हो सकती है।

ये भी पढ़ें- अपने इन 5 धांसू फीचर्स के चलते TVS iQube e-Scooter ग्राहकों के दिलों पर कर रहा राज

Kinetic DX इलेक्ट्रिक स्कूटर डिजाइन

Kinetic DX इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने पुराने 2 स्ट्रोक मॉडल से इंस्पायर्ड है। इसमें फ्लैट फ्रंट एप्रन, हेक्सागोनल एलईडी हैंडलैंप और एल्यूमिनिटेड काइनेटिक लोगो के साथ रेट्रो लुक है। इस स्कूटर में 3 वर्टिकल स्लॉट्स और छोटा फ्लाईस्क्रीन जैसे क्लासिक एलिमेंट्स हैं।

Honda Activa इलेक्ट्रिक स्कूटर डिजाइन

Honda की एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने परिचित एक्टिवा सिल्हूट को बनाए रखता है, जो व्यावहारिकता और आधुनिकता का एक बेहतर मिक्सचर है। इस स्कूटर की ग्राउंड क्लियरेंस (171mm vs 165mm) थोड़ी ज्यादा है। DX की रेट्रो स्टाइल की तुलना में इसका डिजाइन स्पेसिफिक है।

Kinetic DX इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पेसिफिकेशन

Kinetic DX इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.6kWh LFP बैटरी मिलती है, जो नॉर्मल NMC बैटरी की तुलना में ज्यादा टिकाऊ है। काइनेटिक डीएक्स की 4.8 kW हब माउंटेड मोटर 6.46 bhp पावर देती है। DX+ 116 KM (IDC) रेंज देता है, जो क्रूज लॉक के साथ 25 से 30 kmph पर 150 KM तक बढ़ सकता है।

Honda Activa इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पेसिफिकेशन

होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो स्वैपेबल 1.5kWh बैटरी (कुल 3.0 kWh) है। इसकी 6kW मोटर थोड़ा ज्यादा पावर देता है। यह स्कूटर 100 KM रेंज दे सकता है। हालांकि, यह रेंज DX से कम है। इसकी टॉप स्पीड 80 kmph है।

Kinetic DX इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स

Kinetic DX इलेक्ट्रिक स्कूटर में 8.8 इंच डिजिटल LCD, ब्लूटूथ कनेक्टीविटी, कीलेस इग्निशन, रिवर्स मोड और ईजी की, हिल होल्ड एसिस्ट, ईजी चार्ज और ईजी फ्लिप जैसे स्पेसिफिक फीचर्स मिलते हैं। इसमें जियो फेसिंग और OTA अपडेट भी है।

Honda Activa इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स

Honda Activa इलेक्ट्रिक स्कूटर में एलईडी लाइटिंग, स्मार्टफोन कनेक्टिवटी वाला डिजिटल क्लस्टर और रिवर्स मोड है। DX की तरह इसमें क्रूज कंट्रोल और हिल होल्ड एसिस्ट नहीं लगा हुआ है।

ये भी पढ़ें- ये रहा फुल चार्ज में 160 KM चलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिर्फ ₹10000 डाउन पेमेंट में ले जा सकते हैं घर

डिस्क्लेमर: दोनों गाड़ियों के बारे में हम अलग-अलग प्लेटफॉर्म और सोर्स से जानकारी दे रहे हैं। दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमत शहर और डीलरशिप के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। खरीदने से पहले आप नजदीकी डीलर्स या ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक करें।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

मोस्ट अवेटेड BMW F 450 GS जानें कब होगी भारत में लॉन्च?
स्वागत नहीं करोगे हमारा! भारत आ रही Royal Enfield की 4 दमदार बाइक्स