
ऑटो डेस्क: जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में मोस्ट पॉपुलर बाइक को नए अवतार में लॉन्च किया है। कंपनी ने शाइन एसपी 125 का स्पेशल एडिशन मार्केट में लाया है। इस स्पेशल एडिशन में कई कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिले हैं। हालांकि, किसी प्रकार का मैकेनिकल बदलाव नहीं हुआ है। स्पेशल एडिशन की बुकिंग देशभर में होंडा डीलरशिप पर स्टार्ट हो चुकी है। इसकी डिलीवरी अगस्त के अंतिम सप्ताह में शुरू हो जाएगी। आइए इसके 5 जबरदस्त फीचर्स के बारे में जानते हैं।
होंडा एसपी 125 स्पेशल एडिशन की कीमत पर नजर डालें, तो कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 97,270रुपए रखा है। वहीं डिस्क वेरिएंट के लिए आपको 1,02,516 रुपए (एक्स शोरूम) देने पड़ेंगे। ध्यान रखें, कि प्राइस अलग-अलग शहरों और राज्यों के हिसाब से तय होती है। ऐसे में आप अपने नजदीकी होंडा डीलरशिप के पास जाकर अच्छे से जानकारी लें।
न्यू होंडा एसपी 125 में पावरट्रेन की बात करें, तो इसमें OBD 2B उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप 123.94cc, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 10.08 bhp पावर और 10.9 nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें 17 इंच के व्हील्स दिए गए हैं। इसका वजन 116 किलोग्राम है। फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11.2 लीटर है।
ये भी पढ़ें- KTM की सबसे सस्ती बाइक के 5 बेहतरीन फीचर्स
होंडा की मोस्ट पॉपुलर यह बाइक कुल 5 कलर ऑप्शंस के साथ मार्केट में उपलब्ध है। इसमें आपको इंपीरियल रेड मेटैलिक, मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक, रेड बॉडर के साथ ब्लैक, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक और पर्ल सिरेन ब्लू शामिल हैं। इससे कस्टमर्स अपने हिसाब से कलर सेलेक्ट कर सकते हैं।
होंडा एसपी 125 में फीचर्स की बात करें, तो इसमें 4.2 इंच का TFT डिस्प्ले आता है जो ब्ल्यूटूथ कनेक्टिवटी और होंडा रोडसिंक ऐप को सपोर्ट करता है। इससे आप अपनी बाइक को अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं और नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल और कॉल और मैसेज अलर्ट फीचर्स को यूज कर पाएंगे।
होंडा की इस बाइक के डिजाइन पर नजर डालें तो इसमें बदलाव के साथ कई फीचर्स अपडेट किए गए हैं। 2025 मॉडल में कई एलिमेंट्स देखने को मिलते हैं। इसमें नया टैंक कवर, क्रोम मफलर कवर और आकर्षक ग्राफिक्स इसे स्पोर्टी लुक देते हैं। इसमें एलईडी हैंडलैंप और टेललैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं।
ये भी पढ़ें- 2025 Royal Enfield Hunter 350 के 5 जबरदस्त फीचर्स देखकर रह जाएंगे दंग
Bikes news in Hindi: Read latest bike launches news, bike reviews, specifications, features & bike price news - Asianet News Hindi