Electric Scooter की रेंज बढ़ानी है तो अपनाएं सिंपल Tricks, नोट कर लें 4 पॉइंट

Published : Feb 13, 2023, 09:00 AM IST
electric scooter

सार

आजकल इलेक्ट्रिक वेहिकल्स का ट्रेंड बढ़ रहा है। अगर आपके पास इलेक्ट्रिक स्कूटर है तो कुछ बातों का ध्यान रखकर आप उसकी रेंज को बढ़ा सकते हैं। कई बार आपकी छोटी सी गलती रेंज पर काफी असर डालती हैं।

ऑटो डेस्क : आजकल इलेक्ट्रिक गाड़ियों का ट्रेंड बढ़ गया है। हर कोई ईवी पर फोकस कर रहा है। अगर आपके पास भी इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) है और आप उसकी रेंज से खुश नहीं हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। कुछ आसान टिप्स को फॉलो कर आप अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 4 बातों पर ध्यान देने की जरूरत है। आइए जानते हैं..

टायर प्रेशर

इलेक्ट्रिक स्कूटर के टायर का प्रेशर का असर उसके रेंज पर पड़ता है। इसलिए समय-समय पर टायर के प्रेशर को चेक करते रहें। ध्यान रखें कि जब भी अपने स्कूटर के टायर में हवा डलवाएं तो उतना ही डलवाएं, जितना कंपनी ने तय किया है।

एक्सेसरीज ऑफ करें

जब भी अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर कहीं निकले तो ध्यान रहे कि अगर आपके ईवी की सभी एक्सेसरीज ऑन है और उनका इस्तेमाल नहीं है तो उन्हें बंद कर दें। इससे बैटरी की बचत होगी और रेंज बढ़िया मिलेगी।

स्पीड कंट्रोल रहे

इलेक्ट्रिक वेहिकल्क की स्पीड का असर उसकी बैटरी पर पड़ता है। आप जितनी तेज स्पीड से गाड़ी चलाएंगे, बैटरी उतनी ही जल्दी समाप्त होगी। ऐसे में ध्यान रखें कि अगर आप इलेक्ट्रिक वाहन चला रहे हैं तो उसकी स्पीड इकोनॉमिक स्पीड में ही रखें, ताकि उसकी रेंज बरकरार रहे और वह दूर तक चल सके।

ट्रैफिक सिग्नल पर ऑफ रखें

शहर में कई जगह ट्रैफिक सिग्नल लगे होते हैं। ऐसे में जब भी अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर निकलें तो सिग्नल पर अपनी गाड़ी को बंद कर दें। इससे बैटरी कम खर्च होगी और रेंज अच्छी बनी रहेगी। इसका मतलब आपको ऐसा कोई काम नहीं करना है, जिससे बैटरी पर ज्यादा असर हो। क्योंकि ईवी की रेंज उसकी बैटरी पर ही निर्भर करती है।

इसे भी पढ़ें

बाइक हो तो ऐसी ! ये हैं 10 स्टाइलिश इलेक्ट्रिक Motorcycles, कम कीमत में देती हैं गजब का रेंज

 

एडवांस फीचर्स से लैस है ओला का S1 स्कूटर, नया लुक कर रहा इंप्रेस, प्राइस सिर्फ 85,000 रुपए

 

PREV

Recommended Stories

Daytona 660 पर बंपर डिस्काउंट, कंपनी ने ग्राहकों को दिया बड़ा सरप्राइज!
मोस्ट अवेटेड BMW F 450 GS जानें कब होगी भारत में लॉन्च?