होंडा एक्टिवा एच-स्मार्ट स्कूटर 3 मॉडल में कंपनी ने लॉन्च किया है। स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 74,536 रुपए, डीलक्स मॉडल की कीमत 77,036 रुपए और स्मार्ट मॉडल 80,537 रुपए में आ रहा है। होंडा एक्टिवा एच-स्मार्ट स्कूटर में 5 ऐसी नई टेक्नोलॉजी आ रही है, जो अब तक किसी भी टू-व्हीलर में नहीं देखने को मिलती है।