Photos : मात्र 3 रुपए में पूरे दिन चलेगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, 999 रुपए में बना सकते हैं अपना

ऑटो डेस्क : इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो TVS iQube जबरदस्त फीचर्स के साथ आ रही है। इस स्कूटर की स्टाइल, बेहतर फीचर्स, शानदार राइड एक्सपीरियंस हर किसी को पसंद आ रहा है। इसकी धड़ाधड़ बिक्री हो रही है। आइए जानते हैं इसकी 5 खूबियां..

Satyam Bhardwaj | Published : Jan 23, 2023 7:55 AM IST
15

टीवीएस का दावा है कि आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर (TVS iQube) को हर हफ्ते में दो बार ही चार्ज करना पड़ता है। इसका मतलब इसे चलानेका खर्च प्रतिदिन सिर्फ 3 रुपए ही है।

25

कंपनी ने आईक्यूब इलेक्ट्रिक सीरीज की नई रेंज को तीन डिजाइन में लॉन्च किया है। आईक्यूब स्टैंडर्ड, आईक्यूब एस और आईक्यूब एसटी को 11 कलर और तीन चार्जिंग ऑप्शन में कंपनी ने पेश किया था। कई कस्टमर्स आज भी टॉप-एंड एसटी वैरिएंट का इंतजार कर रहे हैं।

35

TVS iQube ST में 5.1 kWh बैटरी पैक लगाया गया है। एक बार फुल चार्ज करने पर इसे 140 किमी तक ले जा सकते हैं। कंपनी ने इसकी प्राइज नहीं बताई है लेकिन 999 रुपए में इसकी बुकिंग करा सकते हैं। 

45

iQube और iQube S की प्राइज 99,130 रुपए और 1,04123 रुपए हैं। ये वैरिएंट 3.4 kWh की बैटरी के साथ आ रहे हैं। एक बार फुल चार्ज करने पर 100 किमी की रेंज देते हैं। ई-स्कूटर में 7-इंच का टीएफटी डिस्प्ले, एचएमआई कंट्रोल और रिवर्स पार्किंग जैसे फीचर्स कंपनी ने दिए हैं।
 

55

आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन अलग-अलग चार्जिंग विकल्प मिल रहे हैं। जिसमें 650W चार्जर, 95W चार्जर और 1.5kWh चार्जर है। एक रेगुलर चार्जर से पांच घंटे में इसकी बैटरी को 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं। 7 घंटे में यह स्कूटर फुल चार्ज हो जाता है।

इसे भी पढ़ें
नए अवतार में लॉन्च हुई Harley Davidson की 3 Wheeler बाइक, कीमत एमजी हेक्टर प्लस जितनी, देखें Photos

देखते रह जाएंगे इन Bikes का लुक, एक झलक ही बना देगा दीवाना, देखें Photos
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos