देखते रह जाएंगे इन Bikes का लुक, एक झलक ही बना देगा दीवाना, देखें Photos
ऑटो डेस्क : दमदार इंजन, शानदार स्पीड, अट्रैक्टिव लुक और बेहतरीन माइलेज जैसी खूबियों वाली बाइक खरीदना चाहते हैं तो भारतीय मार्केट में कई ऐसी बाइक मौजूद हैं जो आपके सपनों की बाइक हो सकती है। आज ऐसी ही कुछ दमदार बाइक की लिस्ट लेकर आए हैं। देखें Photos
- FB
- TW
- Linkdin
Bajaj Demeanor bike
मार्च 2020 में लॉन्च बजाज की डॉमिनर यूथ की पहली पसंद है। इसे 1.64 लाख रुपए में घर ला सकते हैं। इस बाइक में 248.77 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड डीओएचसी इंजन यूज किया गया है। यह 27 पीएस की पावर और 23.5 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 132KMPH है। इसमें एलसीडी डिस्प्ले, एलईडी हैडलैंप्स, यूएसडी फॉर्क, डुअल चैनल एबीएस, स्लिपर क्लच जैसे फीचर्स हैं।
KTM 250 Duke
भारतीय मार्केट में आते ही KTM 250 Duke ने जबरदस्त तहलका मचाया था। पहली बार नैकेड बाइक्स का चलन भी इसी से बढ़ा था। इस बाइक की कीमत करीब 2 लाख रुपए है। इसका लुक आपको एक ही झलक में दीवाना बना देगा।
KTM 250 Duke Features
इस बाइक में 248.8 सीसी का इंजन लगाया गया है, जो 29.5 बीएचपी की पावर और 24 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी टपॉ स्पीड 138 किमी प्रति घंटे की है। इसमें एलईडी हैडलैंप, एलईडी इंडिकेटर और फुल डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले लगाया गया है।
Suzuki Gixxer SF 250
1.90 लाख से 1.91 लाख रुपए तक इस बाइक को आप खरीद सकते हैं। इसमें 249 सीसी के सिंगल सिलेंडर फोर स्ट्रोक इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 26.5 पीएस की पावर और 22.2 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसे आप 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चला सकते हैं।
Pulsar RS200
इसका लुक यूथ को सबसे ज्यादा पसंद आता है। बाइक की कीमत 1.61 लाख रुपए है। इस बाइक में 199.5 सीसी का लिक्विड कूल्ड बीएस 6 इंजन कंपनी ने दिया है। इससे 24.2 बीएचपी की पावर और 18.7 एनएम का टॉर्क जनरेट होता है। इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स है। इसकी टॉप स्पीड 140KMPH की है।
इसे भी पढ़ें
माइलेज में बेजोड़ हैं ये Bikes...एक लीटर पेट्रोल में दूर तक भागती हैं, खूबियां दिल जीत लेंगी
हाईटेक फीचर्स से लैस है यह हेलमेट, फ्लाइट और सुपरकार जैसी हैं खूबियां, मजबूती कमाल की