जबरदस्त राइडिंग मोड्स और USB चार्जिंग...नए अवतार में आ रही Hero Xtreme 160R

अपकमिंग हीरो एक्सट्रीम 160आर की डिजाइन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, इसका सिल्हूट बरकरार रखा गया है। इस बाइक को नए ग्राफिक्स के साथ एलईडी हेडलैंप के लिए नए क्लस्टर के साथ कंपनी पेश कर सकती है।

ऑटो डेस्क : हीरो मोटोकॉर्प की Hero Xtreme 160R का अपडेटेड अवतार जल्द ही आने वाला है। 14 जून तक यह बाइक भारतीय मार्केट में लॉन्च हो जाएगी। इसका मुकाबला TVS Apache RTR 160 4V और Bajaj Pulsar N160 से होगी। हाल ही में इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। इसमें यह बाइक पूरी तरह ढकी थी। हालांकि, इसमें काफी कुछ डिटेल्स पता चलता है।

2023 Hero Xtreme 160R लुक-डिजाइन

Latest Videos

इस बाइक की डिजाइन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, इसका सिल्हूट बरकरार रखा गया है। इस बाइक को नए ग्राफिक्स के साथ एलईडी हेडलैंप के लिए नए क्लस्टर के साथ कंपनी पेश कर सकती है। जो फीचर्स नए नजर आएंगे, उसमें कंट्रोल करने के लिए स्विच गियर्स बटन कंपनी दे सकती है। Xtreme 160R अभी भी स्पोर्टी लुक में नजर आ रही है। इसका रिवाइ्ड मॉडल थोड़ा और अपमार्केट नजर आ सकता है।

2023 Hero Xtreme 160R इंजन और ट्रांसमिशन

नई हीरो Xtreme 160R के मैकेनिकल अपडेट्स में चेसिस और सस्पेंशन कंपोनेंट्स में बदलाव दिख सकता है। टेस्टिंग के दौरान स्पॉट मॉडल में संशोधित पावरप्लांट था। अपडेटेड Xtreme 160R में 4 वाल्व सेटअप दिख सकता है। 2-वाल्व सेटअप में मोटर 15.2 PS का मैक्सिमम पावर और 14 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का इस्तेमाल हुआ है।

2023 Hero Xtreme 160R फीचर्स

इस मोटरसाइकिल में जबरदस्त और नए फीचर्स कंपनी ने शामिल किए हैं। शानदार राइडिंग मोड्स के साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ऑप्शंस भी इसमें मिल सकते हैं। बाइक एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट सपोर्ट कर सकती है।

2023 Hero Xtreme 160R कीमत

14 जून को यह बाइक भारतीय मार्केट में लॉन्च हो सकती है। इस बाइक की तीमें जल्द ही आ सकती है। अपडेटेड मॉडल पर कंपनी 3,000 रुपए से 4,000 रुपए का इजाफा हो सकता है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.19 लाख रुपए तक हो सकती है।

इसे भी पढ़ें

हार्ले डेविडसन और हीरो का कमाल ! बना दी इतनी जबरदस्त मोटरसाइकिल, रॉयल एनफील्ड से होगी कांटे की टक्कर

 

344KM की रेंज, कीमत 3 लाख...बेजोड़ है कबीरा मोबिलिटी की इलेक्ट्रिक बाइक

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Election 2024: रणबीर कपूर, हेमा मालिनी, सोहेल खान समेत कई सितारों ने डाला वोट- Photos
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts